रांची (ब्यूरो)। स्त्री सत्संग सभा द्वारा पंचम पातशाह धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व को मुख रखते हुए 25 अप्रैल से श्रीसुखमनी साहिबजी के सामूहिक पाठों की लड़ी शुरू हो गई है, जिसका समापन शहीदी गुरुपूर्व के दिन 3 जून को शाम 3 से 6 बजे के बीच होगा। यह पाठ कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में रोजाना शाम को 3 से 4:30 बजे तक स्त्री सत्संग सभा की सैकड़ों सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे हैं। सभा द्वारा रोजाना चाय प्रसाद का लंगर भी चलाया जा रहा है।

शहीदी गुरुपर्व 3 को

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढा ने बताया कि गुरुपर्व की तैयारियों में सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमिटी, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी एवं लंगर कमिटी के सभी सदस्य पूरे श्रद्धाभाव से लगे हुए हैं। साथ ही बताया कि 3 जून को शहीदी गुरुपर्व के दिन स्त्री सत्संग सभा द्वारा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक गुरुपर्व मनाया जाएगा, जिसमें स्त्री सत्संग सभा की कीर्तन मंडली द्वारा तथा हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंहजी एवं साथियों द्वारा शबद गायन होगा। इसी दिन चालीस दिनों से पढ़े जा रहे सामूहिक पाठों की समाप्ति होगी। गुरुद्वारा साहिब के बाहर शरबत की छबील भी लगाई जाएगी। सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शहीदी गुरुपूर्व के उपलक्ष्य में 4 एवं 5 जून को विशेष दीवान सजाए जाएंगे।

इन्होंने किया पाठ

आज के पाठ में गीता कटारिया, बीबी प्रीतम कौर, मनोहरी काठपाल, बबली दुआ, शीतल मुंजाल, मनजीत कौर, बिमला मिढा, रमेश गिरधर, रेशमा गिरधर, नीता मिढा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, कंचन गिरधर, रूपा मिढा, दुर्गी मिढा, खुशबू मिढा, आशा मिढा, एकता मिढा, गूंज काठपाल, रश्मि मिढा, उषा झंडई, पूनम मुंजाल, किरण अरोड़ा, बंसी मल्होत्रा, अमर बजाज, श्वेता मिढा, कंचन सुखीजा, अमर मुंजाल, जानवी, इना मिढा, रजनी तेहरी, गुडिय़ा मिढा, अंजू काठपाल, रजनी कौर, उषा पपनेजा, बबीता पपनेजा, पम्मी मक्कड़, नीती थरेजा, हर्षा मिढा, सुषमा गिरधर, रेखा मुंजाल, मीना गिरधर, शीतल तेहरी, रानी तलेजा, प्रेमी काठपाल, कांता मिढा, बबीता तेहरी समेत अन्य शामिल थीं। जोड़े की सेवा में गुडिय़ा मिढा, गरिमा पपनेजा, निशा बजाज एवं सतनाम कौर मुख्य रूप से सक्रिय हैं।