रांची (ब्यूरो) । हज 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस वर्ष झारखंड से लगभग 1700 लोग हज पर जाएंगे। इसे लेकर झारखंड हज कमेटी द्वारा कडरु हज हाऊस में हज पर जाने वाले महिला- पुरुष यात्रियों की ट्रेनिंग दी गई। रविवार को रांची, खूंटी व सिमडेगा के लोगों ने ट्रेनिंग ली। ट्रेनर मुफ्ती मो अनवर कासमी, मुफ्ती सलमान कासमी, मौलान शफीक अलयावी, मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही, मौलाना मंजूर कासमी, एजाजुल हसन सिद्दीकी व नयाब जेबा ने हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी। हज से जुड़े हर छोटी बड़ी जानकारी दी गई।

9 मई से सफर शुरू

बहुत संख्या में महिला-पुरुष हज् यात्रियों ने ट्रेनिंग लेकर जानकारी ली। झारखंड राज्य हज कमेटी के सीईओ ने बताया कि 21 अप्रैल से शुरू हो कर 30 अप्रैल तक रा'य के विभिन्न जिलों में हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि झारखंड लोग कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गया से हज के लिए उड़ान भरेंगे। 10 मई से हज का मुकद्दस सफर शुरू हो जाएगा। संभवत: 22 मई तक झारखंड के हज यात्री उड़ान भरेंगे। किस जिला के लोग किस दिन जाएंगे इसको लेकर अभी शेड्यूल नहीं आया है। लेकिन बहुत जल्द शेड्यूल आ जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग बहुत ही जरूरी है, इससे हज यात्रियों को बहुत फायदा मिलता है। हज ट्रेनर मुफ्ती अनवर कासमी, मुफ्ती सलमान कासमी, मौलाना मंजूर आदि ने हज यात्रियों को जाने से लेकर आने तक की सफर की पूरी जानकारी दी। इस मौके पर मो खुर्शीद, मो नासिर, डॉक्टर असलम परवेज, शाह उमैर, डीआईजी नौशाद आलम, सुडडू, मो लतीफ आलम, इमाम अहमद, जाहिद इक़बाल, अरशद जिया समेत सैंकड़ों लोगों उपस्थित थे।