रांची (ब्यूरो): श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में नवम सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का आयोजन हुआ। महावीर विक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी,कंचन वरण विराज सबेसा कानन कुंडल कुंचित केसामंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारीपाठ के दौरान श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

प्रसाद का वितरण किया

महाबली बजरंगबली के जय जयकारों से हरमू इलाका गूंज उठा। ओम शर्मा और मनीष सारस्वत ने अपने सहयोगियों के साथ सैकड़ों भक्तों से पाठ करवाया। इसके पूर्व मुरारी लाल अग्रवाल, सीमा अग्रवाल ने वीर हनुमान जी महाराज की अखंड ज्योति पज्ज्वलित कर पेड़ा, चना, गुड़, केला, ऋतु फल नाशपाती का भोग लगाया। महाआरती के बाद सभी भक्तों का विशेष प्रसाद का वितरण किया गया।

इनका रहा योगदान

आयोजन को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उपमंत्री अनिल नारनोली, रतन शर्मा, संजय सराफ, विकास मोदी, प्रदीप मोदी, मीरा अग्रवाल, अमित शर्मा, कमल लोहिया, अशोक शर्मा, पवन गोयनका, सलज अग्रवाल, सोनू अग्रवाल का योगदान रहा। रविवार को एकादशी संकीर्तन श्रावण के प्रथम कामदा एकादशी के अवसर पर श्याम मंदिर हरमू रोड में सभी देवी देवताओं का विशेष शृंगार किया जाएगा। मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि रात्रि 10 बजे से भजन संकीर्तन का आयोजन होगा।