रांची: सहजानंद चौक पर दो करोड़ 53 लाख रुपए से जंक्शन इंप्रूवमेंट प्लान पर काम किया जाएगा। झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (जुडको) की ओर से हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक को जाम फ्री बनाया जाएगा। इसके बाद शहर के दूसरे चौक चौराहों को भी इसी तरह डेवलप किया जाएगा। जुडको की ओर से एजेंसी चयन का काम 30 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। एक अप्रैल से काम शुरू भी हो जाएगा। शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने की पहल शुरू कर दी गई है। इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से सभी चौक-चौराहों पर बाई लेन को फ्री किया जाएगा।

फेजवाइज चौराहों का होगा मेकओवर

जुडको की ओर से पहले चरण में भारत माता चौक (मुक्ति धाम के समीप), सहजानंद सरस्वती चौक, जज कॉलोनी (न्यू मार्केट चौक से आगे) व करमटोली चौक का काम पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में अरगोड़ा चौक, एजी मोड़ चौक, एलपीएन शाहदेव चौक (पुराना हॉटलिप्स चौक) व मेन रोड स्थित हाई स्ट्रीट मॉल जंक्शन का विस्तृत सर्वे कर जंक्शन इंप्रूवमेंट का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। राजधानी कि चौक-चौराहों पर बाई लेन को फ्री कर सुगम यातायात की व्यवस्था की जानी है, ताकि चौराहों पर वाहनों का सुरक्षित व सुगमतापूर्वक आवागमन हो सके।

बाद में ये चौराहे भी किए जाएंगे डेवलप

जूडको की ओर से रांची के बिरसा चौक, हिनू चौक, अरगोड़ा थाना चौक, गाड़ीखाना चौक, हरमू चौक, राजभवन मोड़, सेटेलाइट कॉलोनी चौक, शनि मंदिर चौक, कचहरी चौक, जेल चौक, डंगरा टोली चौक, आरपीएस, रिम्स मेडिकल चौक, मछली घर के समीप रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, बड़गांई व बूटी मोड़ (शिवाजी) चौक व हिल व्यू चौक को भी डेवलप किया जाएगा।

सहजानंद चौक पर क्या बनेगा

जंक्शन के बीच में आनेवाले बाधक या पूर्व से निर्मित पुलिस बूथ, शौचालय या अन्य खंभे इत्यादि शिफ्ट किए जाएंगे।

जंक्शन की ज्योमेट्री को बेहतर रूट दिया जाएगा।

जंक्शन तक पहुंचनेवाले सभी मागरें का एकीकृत विकास किया जाएगा।

जंक्शन प्वाइंट से 60 मीटर तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा

- चौराहे पर आइलैंड बना कर बाई लेन फ्री की जाएगी

-संकेतक के माध्यम से बाई लेन व सीधे मार्ग को दर्शाया जाएगा

- चौक का चौड़ीकरण होगा

- फुटपाथ व ट्रैफिक सिग्नल का निर्माण होगा