रांची(ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित -संचालित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में होली महापर्व के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होगा। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि 18 मार्च को सुबह 5:30 बजे मंगला पंच आरती व बाल भोग, प्रात: 8:30 बजे श्रृंगार पंच आरती, दोपहर 12 बजे भोग, दोपहर 12:15 बजे शंख आरती, रात्रि 7 बजे ग्वाल भोग-ग्वाल पंच आरती, 8 बजे भोग, 8:30 बजे शयन आरती, रात्रि 9:30 बजे पट मंगल। होली उत्सव के रूप में शुक्रवार को श्रृंगार आरती के बाद प्रात: 8:45 बजे से बाबा श्याम संग होली उत्सव मनाया जाएगा।
दोपहर में बाबा श्याम का महास्नान
अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के बाद श्री श्याम बाबा के महास्नान का धार्मिक अनुष्ठान होगा। दूध, गंगा जल, गुड़, शहद, गुलाब जल आदि से बाबा को महास्नान मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्यो द्वारा कराया जाएगा। नवीन वस्त्र (बागा) धारण कराकर विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। गुलाब रूह से बाबा की मालिश की जाएगी। मंत्री गौरव अग्रवाल मेनू ने बताया कि महास्नान में स्नान, बागा(वस्त्र), श्रृंगार तथा पंचमेवा भोग सेवा अभिषेक जैन के जन्मोत्सव पर उनके अभिभावक अजय जैन व उर्मिला जैन द्वारा की जा रही है। सायंकाल बाबा का पट खुलने के बाद सायं 5 बजे से बाबा की अखण्ड ज्योति संस्था के वरिष्ठ सहयोगी ओमप्रकाश मोदी-सुषमा मोदी अपने परिवार के साथ प्रज्ज्वलित करेंगे। सभी व्यवस्थाएं सर्वश्री पवन गोयनका, प्रदीप राजगढिय़ा, विकास मोदी, पंकज गाड़ोदिया, श्रवण ढांढनिया, अनिल नारनोली, श्यामसुंदर शर्मा, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, वेदभूषण जैन, संजय सर्राफ, सलज अग्रवाल, निखिल नारनोली, रमा सरावगी, स्नेहा पोद्दार को जिम्मेदारी दी गई है। श्री श्याम मित्र मंडल परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को इस अवसर पर आमंत्रित किया है।