रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को होली उत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा। फाल्गुन माह में होने वाले खाटू नरेश के उत्सवों का इस आयोजन के साथ समापन हो जाएगा। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंगलवार को प्रात: 8.30 बजे श्रृंगार आरती होगी। उसके बाद 9.00 बजे बाबा श्याम से होली उत्सव मनाया जाएगा। भक्तजन सुगंधित इत्र अबीर गुलाल के साथ होली खेलेंगे। इस अवसर पर ठंडाई प्रसाद का विशेष भोग अर्पित करके भक्तजनों को वितरित किया जाएगा। खाटूधाम के श्याम मंदिर की परंपरा अनुसार होली उत्सव आयोजित किया जाएगा।

कलर का उपयोग न करें

दोपहर 12.15 बजे भोग व शंख आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। मंडल के महोत्सव संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 12.30 से 1.00 तक मंदिर के गर्भगृह की साफ-सफाई प्रारंभ की जाएगी तो दूसरी तरफ मंदिर की धुलाई की जाएगी। होली उत्सव अबीर गुलाल 12.30 बजे तक होगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी भक्तजनों से अपील की है कि मंदिर परिसर में रंगों से बने किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने कलर अबीर गुलाल का प्रयोग करने से भी मना किया है। वहीं दोपहर में खाटू नरेश को होली का महास्नान कराकर नवीन वस्त्र पहनाया जाएगा। मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भी नवीन वस्त्र पहनाए जाएगा।

मनमोहक श्रृंगार होगा

इसके बाद खाटू नरेश सहित सभी देवी देवताओं का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। साय 5.00 बजे खाटू नरेश के दरबार में संपन्न होगा। राजेश सिंघानिया सारिका सिंघानिया हर्ष सिंघानिया खाटू नरेश की दिव्य ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में 3 घंटे का भजन संकीर्तन तथा राजस्थानी डफ का कार्यक्रम होगा। महोत्सव संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि इस हेतु श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढिय़ा, अनिल नारनोली, पंकज गाड़ोदिया, श्याम सुंदर शर्मा, संजय सर्राफ, रौनक पोद्दार समेत अन्य को दायित्व दिया गया है।