रांची (ब्यूरो) । होली के अवसर पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राजधानी में विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानों पर शांति समिति की बैठक की गई है, जहां किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर नजर बनाए रखने एवं फौरन इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा रंगोत्सव के दौरान डीजे पर अश्लील गीत बजाने और चौक-चौराहों पर युवाओं का जमावड़ा नहीं लगाने का भी आदेश दिया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि पर्व-त्योहारों में किसी प्रकार की अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी। उपद्रव मचाने या अव्यवस्था फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जाएगी।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

फेस्टिवल में अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। समाज में विद्वेष फैलाने वाले संदेशों का आदान प्रदान नहीं करने की हिदायत दी गई है। एसएसपी ने अश्लील गाने नहीं बजाने की अपील की है। त्योहारों में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में 5000 अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। जिसमें रैपिड एक्शन पुलिस और 4 हजार जवान लाठी वाले की तैनाती की गई हैै। राजधानी रांची में दो हजार अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी दी गई है। वहीं, संवेदनशील इलाकों पर टीयर गैस के वाहनों को भी तैनात किया गया है। इस दौरान गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

रांची पुलिस की अपील

-होली और शब-ए-बारात त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति बनाएं रखें।

- असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी को ठेस पहुंचाने वाले गाने ना बजाएं, जिससे सामाजिक सैहार्द बिगड़े। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।

-किसी भी अप्रिय घटना या सामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना नजदीकी थानों को दें। 100 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी जा सकती है।

-सभी रांची वासियों से अपील है कि समाज में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

ड्रंक एंड ड्राइव पर जब्त होगी गाड़ी

होली में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। डं्रक एंड ड्राइव की जांच शुरू कर दी गई है। रात नौ से सुबह पांच बजे तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग खुद डीएसपी और थानेदार कर रहे हैं। जांच में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवान रात में सफर करने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच हो रही है। लालपुर, न्यूक्लियस मॉल, अल्बर्ट एक्का चौक समेत सिटी के विभिन्न इलाकों में नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान दो पहिया वाहनों से स्टंट करते हुए रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। स्टंट और नशे की हालत में तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले लोगों के वाहन जब्त करते हुए उनके लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हर साल होली के दिन लोग भांग या शराब पीकर सड़क पर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं। यही नहीं, कई बार होली के दिन ही बड़ी दुर्घटना के शिकार भी होते हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ ऐसे लोगों पर नजर रख रहा है।

होली को देखते हुए पुलिस पूरी तरह तैयार है। राजधानी में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। लोग शांति और सौहार्द के साथ फेस्टिवल मनाएं। सिटी के लोगों से यही अपील है।

-किशोर कौशल, एसएसपी, रांची