आई फॉलोअप

-8 माह के बच्चे के नाम मां ने लिखा था सुसाइड नोट, शुक्रवार को पति-पत्नी की मिली थीं लाशें

जगन्नाथपुर पुलिस कर रही है पूरे मामले की छानबीन

RANCHI(14 Jan): एचईसी सेक्टर-टू निवासी आर्किटेक्ट दिलीप मांझी व उनकी पत्नी रीमा मांझी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि जो उनलोगों की मौत पर पांच लाख रुपए मिलेंगे, उनमें से एक लाख 20 हजार रुपए ससुराल में दे देना। अब पुलिस इस असमंजस में पड़ी है कि आखिर वो एक लाख 20 हजार रुपए ससुराल में किसे देने थे। क्या दिलीप मांझी ने किसी से कोई उधार लिया था और उस उधार को चुकता करने का दबाव दंपती पर बनाया गया था। पुलिस इस मामले की भी छानबीन कर रही है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को क्वार्टर नंबर सीडी-396 में पंखे से पति-पत्नी के लटकते हुए शव मिले थे। दिलीप के परिजनों ने इसे हत्या बताया है। पर, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जो उनके आठ माह के बच्चे के नाम लिखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, उक्त सुसाइड नोट दिलीप मांझी की पत्‍‌नी रीमा मांझी ने लिखी थी।

परिजनों ने हत्या का लगाया है आरोप

दिलीप के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। यह सुसाइड नोट आठ महीने के बेटे के नाम है। इसमें लिखा गया था कि अब कोई उपाय नहीं रह गया है। सभी को इज्जत और प्यार देना। मौत के बाद जो पांच लाख रुपए मिलेंगे, उनसे एक लाख 20 हजार रुपए ससुराल पहुंचा देना। इधर, दिलीप के पिता जनक मांझी ने आरोप लगाया कि उसके बेटे-बहू की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से कहा-22 दिसंबर को वे पूरे परिवार के साथ खूंटी स्थित पैतृक आवास पर गए थे। वे वहीं रुक गए, जबकि बेटा-बहू रांची लौट आए थे।