-कोरोना ने बढ़ा दी स्टूडेंट्स की मुश्किलें

-जॉब ऑफर के बाद अब कॉल लेटर का कर रहे इंतजार

248

स्टूडेंट्स का हो चुका है केंपस सेलेक्शन

रूड्ड4ड्डठ्ठद्म.ह्मड्डद्भश्चह्वह्ल@द्बठ्ठद्गXह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्त्रड्डठ्ठष्द्धद्ब (26 ड्डश्चह्मद्बद्य)

कोरोना ने आईआईएम रांची के स्टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ा दी है। नौकरी के

शानदार ऑफर होने के बावजूद इन स्टूडेंट्स को भविष्य की चिंता सता रही है।

संस्थान का कहना है कि जिन कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन किया था वे अब भी

ज्वाइनिंग का ही भरोसा दे रही हैं। आईआईएम रांची के 2018 -20 के 248

छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। अब छात्र अपने घर पर हैं और कॉल

लेटर का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों को डर भी सता रहा है कि सेलेक्शन के

बाद अब कंपनियों का क्या रिस्पांस होगा।

फरवरी में ही हुआ है प्लेसमेंट

आईआईएम रांची के एक छात्र ने बताया कि कैंपस से हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट

हुआ है। 2018-20 में 248 छात्र थे और सभी का प्लेसमेंट फरवरी से मार्च

महीने के बीच पूरा हो गया है। इन छात्रों ने अक्टूबर-नवंबर में इंटर्नशिप

भी पूरा कर लिया था। अब सभी छात्र घर पर हैं और ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार

कर रहे हैं। लेकिन कई छात्रों के मन में चिंता भी है कि कंपनियां सही समय

पर जॉइनिंग कराएंगे की कुछ समय लगेगा।

इंटर्नशिप में ही सेलेक्शन

आईआईएम रांची के छात्रों का इंटर्नशिप पिछले साल अक्टूबर से नवंबर के बीच

हुआ था। छात्र देश के अलग-अलग संस्थानों में कुछ महीने के इंटर्नशिप करने

के लिए गए थे। वहां पर छात्रों द्वारा इंटर्नशिप के दौरान किए गए काम को

देखकर ही कंपनियों ने उनको रिप्लेसमेंट ऑफर दे दिया था। यानी कि

इंटर्नशिप के दौरान ही छात्रों को अपनी कंपनी में नौकरी करने का ऑफर

कंपनियों ने दिया है। अब छात्र उन कंपनियों के कॉल लेटर का इंतजार कर रहे

हैं।

कुछ तो होगा बदलाव

आईआईएम रांची के एक प्रोफेसर ने कहा कि आईआईएम रांची में प्लेसमेंट के

बाद कोई भी ऑफर कैंसिल नहीं हुआ है। लेकिन, अब लॉकडाउन खुलने के बाद

ज्वाइनिंग में थोड़ा समय लगने की संभावना है। संभव है कि कंपनियां पैकेज

में कटौती कर दें। अगर स्थिति ज्यादा खराब होती है तो छात्रों को दूसरी

जगह भी प्लेसमेंट कराया जाएगा। अभी केवल अमेरिकी रिसर्च और एडवाइजरी फर्म

गार्टनर ने जॉब के ऑफर को रद्द किया है। ऐसे में संस्थान बैक-अप प्लान पर

काम कर रहे हैं।

होगा ऑफर का सम्मान

आईआईएम रांची के एक छात्र का कहना है कि कई कंपनियां फिलहाल कह रही हैं

कि ऑफर का सम्मान किया जाएगा। छात्र ने बताया कि अभी तक हमारे संस्थान से

एक भी ऑफर कैंसिल होने की सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स

को उम्मीद है कि जिनका प्लेसमेंट जिस कंपनी में हुआ है वहां से जॉइनिंग

लेटर जरूर आएगा।

संस्थान कर रहे तैयारी

अमेरिकन स्थित रिसर्च फार्म गार्टनर ने जब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ

टेक्नॉलजी (आईआईटी) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को दिए गए अपने

जॉब ऑफर वापस ले लिया तो देशभर के अन्य कैंपसों में इसकी चर्चा होने लगी।

जानकारी के मुताबिक ये संस्थान अब हर तरह की आकस्मिक परिस्थिति से निपटने

की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अन्य कंपनियों द्वारा नौकरी का ऑफर वापस

लिए जाने जैसी स्थिति का भी सामना करना शामिल है। संस्थानों ने अपने

छात्रों को हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।