RANCHI: जिन स्टूडेंट्स ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 7 के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वे इस टेस्ट की प्रिपरेशन कर रहे होंगे। अब टेस्ट में ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है। जहां स्कूलों में यह टेस्ट 29 नवंबर को होना था, वहीं अब स्कूलों में यह टेस्ट 7 दिसंबर को कंडक्ट कराया जाएगा। जो स्टूडेंट्स अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें रजिस्ट्रेशन का एक और चांस मिल रहा है।

रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका

अगर आप किसी भी बोर्ड से क्लास 5 से 12 तक के स्टूडेंट हैं और अब तक आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, तो आपको रजिस्टर करने का आखिरी मौका मिल रहा है। आप अपने स्कूल के जरिए इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अब 4 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

स्टूडेंट्स को मिलेगी करियर की राह

एप्टीट्यूड टेस्ट में अपियर होने से स्टूडेंट्स को तमाम तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें अपना एरिया ऑफ इंटरेस्ट व इंटेलिजेंस जानने से लेकर अप्रोप्रिएट सब्जेक्ट्स और अपने वीक व स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट्स जानना शामिल है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट ऐसा ही एक मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट है। स्टूडेंट्स को इस टेस्ट में अपियर होकर अपने लिए सही करियर चुनने में मदद मिलती है।

मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट

आईआईटी के इस पार्ट के जरिए स्टूडेंट्स को अपना इंटेलिजेंस टाइप जानने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपने लिए बेस्ट करियर चुन सकेंगे। मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट में आपसे अलग-अलग इंटेलिजेंस पर बेस्ड 40 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे। इसका मकसद आपके अंदर मौजूद इंटेलिजेंस को पहचानना है। लिहाजा इसमें कोई सही या गलत जवाब नहीं होगा और इसीलिए इस पार्ट में कोई मा‌र्क्स भी नहीं होंगे। यह एक तरह का साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा।

स्कॉलिस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट

यह टेस्ट का दूसरा पार्ट है। इसके जरिए स्टूडेंट्स अपने स्ट्रॉन्ग और वीक सब्जेक्ट्स के बारे में जान सकते हैं। इस टेस्ट में मिले मा‌र्क्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक तय की जाएगी। इसमें कुल 60 सवाल पूछे जाएंगे। दोनों ही पेपर में मल्टीपल च्वॉयस सवाल होंगे और आप हिंदी या इंग्लिश (जो आपने फॉर्म भरते समय चुना होगा) किसी भी लैंग्वेज में यह परीक्षा दे सकते हैं।