रांची (ब्यूरो)। रांची नगर निगम एक ओर सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त करता है, उनके ओनर पर फाइन करता है। यहां तक की वाहन टोचन करके ले भी जाता है। वहीं, दूसरी ओर नगर निगम अब खुद उन्हीं जगहों पर वाहनों को खड़ी करने की परमिट देने जा रहा है। जी हां, रांची नगर निगम इलीगल पार्किंग पर अपनी मुहर लगाने जा रहा है।
11 पार्किंग ऑन रोड
दरअसल, नगर निगम ने सिटी के 13 इलाकों में पार्किंग के लिए स्थल चयन किया है, इनमें 11 पार्किंग स्थल पूरी तरह से सड़क पर ही बनाने जाएंगे। नगर निगम की ओर से इस संबंध में टेंडर भी जारी कर चुका है। इन स्थानों पर दो-चार गाडी खड़ी करने से भी सड़क जाम हो जाती है, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था होने से परेशानी और बढ़ सकती है। यानी सड़क पर जाम की समस्या खत्म होने के बजाय और बढ़ेगी।
दोहरा रहा गलती
सिटी के बिजी इलाकों में नगर निगम ने एक बार फिर से पार्किंग की योजना तैयार की है। करीब दो साल पहले भी निगम ने ऐसा ही प्रस्ताव तैयार किया था। उस समय भी सड़क पर ही पार्किंग बना दी गई थी। जिससे आवागमन पर काफी असर पडऩे लगा। लोगों के विरोध के बाद इन पार्किंग को बंद करना पड़ा था। एक बार फिर निगम उसी गलती को दोहरा रहा है। निगम अधिकारियों का मानना है अलग स पार्किंग की व्यवस्था करने में निगम को अतिरिक्त जमीन ढूंढनी पड़ेगी, जिसमें राजस्व का भी नुकसान होगा। सड़क पर पार्किंग बनने से इन परेशानियों से निजात पाया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर आम पब्लिक को जाम से राहत तो मिलेगी नहीं, उल्टे पहले से भी ज्यादा जाम का सामना करना पड़ेगा।
पहले से संकीर्ण सड़क
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार जिन जगहों पर पार्किंग बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। जबकि इन स्थानों में कई जगह रोड पहले से ही काफी संकीर्ण है। आमने-सामने से यदि गाड़ी आ जाए तो फंसना तय है। यहां पर पार्किंग बनाकर निगम मुसीबत ही मोल लेगा। सिर्फ हनुमान मंदिर के पास की पार्किंग ऐसी है जो सड़क से हटकर है और यहां वाहन खड़े होने से जाम नहीं लगेगा।
इन व्यस्त सड़कों पर बनेगी पार्किंग
-मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड
-कचहरी चौक में काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस तक
-मेन रोड में हीरो शोरूम से वी-मार्ट तक
-वेद टेक्सटाइल टू निशान ऑटोमोबाइल पार्किंग
-गुप्ता भंडार से लेदर वल्र्ड तक
-सेनको गेट से एसी मार्केट तक
-विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक
-सिटाडेल बिल्डिंग से होराइजन होंडा शोरूम तक
-रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के पास
-प्रेमसंस मोटर कांके रोड
-प्रेमसंस मोटर बहू बाजार

बकरी बाजार में पार्किंग नहीं
नगर निगम का स्टोर बकरी बाजार जहां काफी जगह भी उपलब्ध है। इस स्थान पर पार्किंग बनाने को लेकर कई बार घोषणाएं हुईं, लेकिन आज तक एक पहल भी नहीं की गई। कुछ महीने पहले तत्कालीन नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने स्थल निरीक्षण किया, डिप्टीमेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी बहुत जल्द पार्किंग निर्माण का दावा किया, लेकिन सब धरा का धरा रह गया। बकरी बाजार में यदि पार्किंग की व्यवस्था हो जाती तो अपर बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक छुटकारा मिल सकता था। चैंबर से लेकर अपर बाजार के व्यवसायियों ने भी इसमें अपनी सहमती दे दी थी। लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण आजतक इस जगह पार्किंग का इंतजाम नहीं हो सका।

सिटी के मुख्य बाजारों के आसपास पार्किंग बनाने के लिए नगर निगम के पास जमीन नहीं है। इसलिए पार्किंग के लिए सड़क का चयन किया गया है। जाम न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा।
-कुंवरसिंह पाहन, एएमसी, आरएमसी