किसी तरह का खिलवाड़ न हो सके
ranchi@inext.co.in
RANCHI: आईएमए झारखंड राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता स्टेट प्रेसिडेंट डॉ अरुण कुमार सिंह ने की। इसमें राज्य में काम करने वाले झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की सरकार से मांग की गई, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से किसी तरह का खिलवाड़ न हो सके। सेक्रेटरी डॉ। प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के पास हो जाने की पूरी उम्मीद है। क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि फायर और पाल्यूशन अधिकारियों द्वारा नर्सिग होम और प्राइवेट क्लिनिक को प्रताडि़त किया जा रहा है। इसे लेकर सभी जिलों को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री और सचिव से मिलकर वार्ता की जाएगी। मौके पर डॉ। अजय कुमार सिंह, डॉ। सी झा, डॉ। बीके पंकज, डॉ। सुधीर आर्या, डॉ। विद्या भूषण, डॉ। राकेश दयाल, डॉ। अजीत समेत अन्य मौजूद थे।

ये लिए गए निर्णय

-एंड टीबी को सभी जिला में लागू किया जाएगा

-मिशन पिंक हेल्थ के तहत 10-19 साल तक की लड़कियों को एनीमिया, सैनिटरी नैपकीन और हाइजीन के प्रति जागरूक करना

इन्हें मिली जिम्मेवारी

डॉ.गणेश प्रसाद, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, साउथ छोटानागपुर

डॉ.एसके गुप्ता, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, नार्थ छोटानागपुर

डॉ.आरएके लाल, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, कोल्हान

हॉस्पिटल बोर्ड आफ इंडिया

डॉ.आरएस दास, चेयरमैन

डॉ.अमित मोहन, वाइस चेयरमैन

डॉ.सुशील कुमार, सेक्रेटरी

डॉ.प्रीतिश सिंह, ट्रेजरर

आईएमए वीमेन विंग

डॉ.भारती कश्यप, चेयरपर्सन

डॉ.ब्यूटी बनर्जी, वाइस चेयरमैन

डॉ.प्रभा रानी प्रसाद, सेक्रेटरी

आईएमए सर्विस डॉक्टर विंग

डॉ.विमलेश सिंह, चेयरमैन

पिंक हेल्थ प्रोग्राम

डॉ.अमिता राय, चेयरमैन

डॉ.सांत्वना शरण, वाइस चेयरमैन

डॉ.किरण कुमारी, सेक्रेटरी

आईएमए एकेडमी आफ मेडिकल स्पेशियलिटीज

डॉ.एके चक्रवर्ती, चेयरमैन

डॉ.सुधीर आर्या, वाइस चेयरमैन

डॉ.वीके पांडेय, सेक्रेटरी

आईएमए कॉलेज आफ जेनरल प्रैक्टिसनर

डॉ.रजत चक्रवर्ती, चेयरमैन

डॉ.आइएम सिंह, वाइस चेयरमैन

डॉ.पवन चौधरी, स्टेट को-आर्डिनेटर

डॉ.मेजर चंदन, सेक्रेटरी

आईएमए जर्नल आफ झारखंड

डॉ.चंद्रशेखर प्रसाद, एडिटर

डॉ.मदन प्रसाद सिंह