रांची (ब्यूरो) : सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले स्थान अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक तक कायाकल्प किया जाएगा। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को जल्द ही जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही पूरे क्षेत्र का नजारा भी बदला-बदला सा नजर आएगा। सिर्फ अल्बर्ट एक्का चौक ही नहीं बल्कि कचहरी चौक, जेल चौक, राजभवन की ओर जाने वाली सडक़ समेत सभी कनेक्टिंग सडक़ों को भी संवारा जाएगा। हर दिन इन स्थानों से होकर हजारों लोग आना-जाना करते हैं। जिन्हें अमूमन इस स्थान पर जाम का सामना करना पड़ता है। कचहरी से सर्कुलर रोड तक सडक़ चौड़ीकरण की योजना पहले भी बनी थी, लेकिन वह ठंडे बस्ते में चली गई। अब फिर एक बार इसे संवारने की योजना तैयार की गई है।

रोड होगा फोरलेन

अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब से होते हुए कचहरी तक की सडक़ को फोरलेन करने का निर्णय लिया गया है। वहीं पुराना नगर निगम, कमिश्नर ऑफिस से रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक की सडक़ भी चौड़ी होगी। इसके अलावा कचहरी चौक स्थित नेताजी सुभाष पार्क का भी कायाकल्प कर पूरे इलाके को हरा-भरा बनाने का भी निर्णय लिया गया है। जाम से बचने के लिए कुछ स्थलों का चयन अंडर पास के लिए भी किया गया है। रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के समीप अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए जुडको को पूरा प्लान तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

लोगों को मिलेगी राहत

अलबर्ट एक्का चौक से लेकर कचहरी चौक और जेल चौक तक के पूरे इलाका कायाकल्प किया जाएगा। अलबर्ट एक्का चौक से जेल चौक की ओर जाने वाली सडक़ भी फोरलेन की जाएगी, ताकि जाम की समस्या न हो। शाम के वक्त जेल चौक से लेकर न्यूक्लियस मॉल होते हुए सर्कुलर रोड तक हैवी जाम रहता है। सडक़ चौड़ीकरण होने लोगों को काफी राहत मिलेगी। सडक़ चौड़ीकरण करने के अलावा शहर को साफ और स्व'छ बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने और बिजली तार को अंडरग्राउंड करने, सडक़ों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडर ग्राउंड करने का भी पूरा एकीकृत प्लान तैयार कर लिया गया है।

पार्किंग और अंडर पास पर फोकस

जानकारी के मुताबिक सडक़ चौड़ीकरण के साथ-साथ पार्किंग का भी ख्याल रखा गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर का सेलेक्शन किया गया है। यहां मल्टीलेबल पार्किंग बनाया जाएगा, जहां टू और फोर-व्हीलर पार्क करने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में इस स्थान पर पार्किंग की विकट समस्या है। लोग जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर अपने काम पर चले जाते हैं। इस वजह से सडक़ पर दूसरे लोगों को परेशानी होती है। कचहरी चौक से लेकर जेल चौक तक स्थान कंजेस्टडेट होने की वजह से परेशानी ज्यादा रहती है। पार्किंग के अलावा अंडर पास बनाने पर भी जोर दिया गया है। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए शहीद चौक से रेडियम रोड के बीच अंडर पास बनाया जाएगा। इसी तरह करम टोली से अल्बर्ट एक्का चौक जाने वालों के लिए भी जेल चौक में अंडर पास बनाया जाएगा। इन दोनों अंडर पास के लिए जमीन चिह्नितकरण करने का काम जल्द शुरू कर लिया जाएगा।

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही सिटी के प्रमुख इलाकों का मेकओवर किया जाएगा।

विकास कुमार चौबे

सचिव, नगर विकास विभाग