रांची (ब्यूरो) । आदित्य विजन के 101वें शोरूम का उद्घाटन भागलपुर रोड, दुधानी, होण्डा शोरूम के पास, दुमका (झारखंड) में हुआ। आदित्य विजन उपभोक्ता उपकरणों के लिए बिहार-झारखंड का एक विश्वसनीय और अपने बेहतरीन सर्विस तथा शानदार ऑफर्स के लिए जाना हुआ नाम है। आदित्य विजन ने अपना पहला शोरूम 1999 में पटना के तारामंडल के सामने शुरू किया, उसके बाद यह कारवां आज 2023 में अपने 101 शोरूमों के साथ खड़ा है।

बीएसई में भी सूचीबद्ध

आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि आदित्य विजन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बिहार का सबसे पहला सूचीबद्ध इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है। इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों, शुभचिंतकों, सहयोगियों तथा ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया कि उन्होने अपनी योग्यता, लगन और कर्मठता से आदित्य विजन को 1999 के पहले शोरूम से आज 101 वें शोरूम तक का सफर प्राप्त करने में सहयोग किया। इस दौरान हमने अपने ग्राहकों की सुविधा का निरंतर ख्याल रखा है जिससे उन्हें उनकी खरीदारी में हम अधिक से अधिक सहूलियत दे सके।

ब्याज रहित फाइनांस की सुविधा

आदित्य विजन का मंत्र है अदा करें छोटी किस्तों में सिर्फ मूल, ब्याज जाएं बिल्कुल भूल। आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि यहां 36 आसान लम्बी मासिक किश्तों पर ब्याज मुक्त फाइनांस की सुविधा हम देते है और डेबिट कार्ड। द्वारा पेपर लेस फायनांस की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। आदित्य विजन ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट पर मनचाहा प्रोडक्ट घर ले जाने के साथ हाथों-हाथ डिलीवरी तथा मोबाइल पर सुपर एक्सचेंज ऑफर मुहैया करा रहा है।