इंडियन टीम में 64 एथलीट्स

सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैैंपियनशिप में सबसे बड़ा दल इंडिया का होगा। टोटल 64 एथलीट्स की इंडियन टीम में 34 मेल और 30 फीमेल एथलीट्स हैैं। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अनाउंस की गई इस टीम में झारखंड का कोई एथलीट नहीं है.  झारखंड एथलेटिक्स टीम के कोच योगेश प्रसाद का कहना है कि टीम में यहां के एथलीट्स को भले ही जगह नहीं मिल पाई हो, पर वे सालों भर ग्र्राउंड में पसीना बहाते हैैं। इनके टैलेंट मे भी कोई कमी नहीं है। इन्हें जब भी मौका मिलेगा, बेहतर परफॉर्म करेंगे। हालांकि, रांची में हो रही इस चैैंपियनशिप में इंडियन एथलीट टीम में झारखंड के एक भी एथलीट के नहीं होने से निराशा जरूर हुई है।

भेजी गई थी लिस्ट

झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को पांच एथलीट्स की लिस्ट भेजी थी, लेकिन  रांची की मेजबानी में होनेवाले जूनियर सैफ एथलेटिक्स चैैंपियनशिप के लिए घोषित इंडियन टीम में यहां के एक भी एथलीट को जगह नहीं मिली। इससे झारखंड के स्पोट्र्स लवर्स थोड़े निराश भी हैं। वैसे, यहां समय-समय पर डिफरेंट लेवल व  कैटेगरी के एथलेटिक्स चैैंपियनशिप का आयोजन स्पोट्र्स डिपार्टमेंट करती रहती है, ताकि उन्हें आगे आने का मौका मिल सके।