रांची(ब्यूरो)। सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि मरीज में नई जिंदगी के प्रति आत्मविश्वास जगाना जरूरी है। ये बातें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के सौंदर्य, प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग के सीनियर सलाहकार डॉ कुलदीप सिंह ने कहीं। वह रांची प्रेस क्लब में दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अस्पताल के प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे, जहां विशेषज्ञों ने प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया, जिसके जरिए मरीज में नए जीवन के साथ-साथ अपनी जिंदगी के प्रति आत्मविश्वास जगे।
डॉक्टर्स को ट्रेनिंग भी
उन्होंने प्लास्टिक सर्जनों द्वारा अपनाए जा रहे नैतिक मानकों, सुरक्षा प्रोटोकॉल और अग्रणी तकनीक के बारे में बताया। कहा कि कुशल डॉक्टर को तैयार करने के उद्देश्य से इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ट्रेनिंग सुविधा भी दी जा रही है। डॉ कुलदीप सिंह ने कहा हम मरीज को सौंदर्य प्रक्रियाओं में सबसे उन्नत न्यूनतम तकनीक प्रदान करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर रोगी न सिर्फ सुंदर दिखे बल्कि आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करे। उन्होंने बताया कि यह हॉस्पिटल दिल्ली का किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट में देश का सबसे अग्रणी हॉस्पिटल है। पिछले कुछ वर्षों से सर्वेक्षण में अस्पताल को लगातार भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में स्थान मिला है।