रांची (ब्यूरो) : ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा चार और पांच के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले के लिए नीलगिरी और अरावली हाउस की ब्वॉयज टीम ने क्वालीफाई किया और वहीं दूसरी ओर नीलगिरी और विंध्या हाउस की गल्र्स टीम ने फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। नीलगिरी और अरावली हाउस के ब्वॉयज के बीच में फाइनल मुकाबले में सम्राट की कप्तानी में नीलगिरी हाउस के खिलाडिय़ों ने जीत दर्ज की।

किया बेहतरीन प्रदर्शन

प्रतियोगिता के दौरान ब्वॉयज और गल्र्स टीमों ने अपनी बेहतरीन शारीरिक क्षमता और जोश का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ सम्राट की कप्तानी में नीलगिरी हाउस की ब्वॉयज टीम और प्रिया की कप्तानी में विन्ध्या हाउस की गल्र्स टीम विजेता और अभिनव की कप्तानी में अरावली हाउस की ब्वॉयज टीम और ज्योतिका की कप्तानी में नीलगिरी हाउस की गल्र्स टीम उपविजेता रही। निर्णायक की भूमिका में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के पीएचई के शिक्षक सुभाष रहे।

खेल है जरूरी

स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने कहा कि बच्चों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय-समय पर इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता है। प्रिंसिपल सीमा चितलांगिया ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल भी आवश्यक है। सेक्शन इंचार्ज बबीता सिंह ने सभी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य खिलाडिय़ों को कबड्डी के बुनियादी कौशल का प्रशिक्षण देना है।