रांची (ब्यूरो)। ब्रिजफोर्ड स्कूल में इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। जहां फाइनली विंध्या हाउस को विजेता व शिवालिक हाउस को उपविजेता घोषित किया। जबकि नीलगिरि हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में प्राइमरी सेक्शन की इंचार्ज बबीता सिंह और कला शिक्षिका जया खटोरे ने सभी छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली को सराहा।

नवरात्रि व दिवाली विषय

इससे पहले सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी, कला शिक्षिका जागृति दास व शिक्षिका श्रेया सेनगुप्ता के मार्गदर्शन में छात्रों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रंगोली प्रतियोगिता का विषय नवरात्रि व दीपावली था। छात्रों ने आकर्षक रंगों का प्रयोग करके देवी दुर्गा, गणेश भगवान, लक्ष्मी माता, मोर, डांडिया नृत्य, कलश, दीप आदि से जुड़ी सुंदर एवं मनमोहक रंगोली बनाई। छात्रों ने नारी को आदि शक्ति के रूप में नवरात्रि पर्व के विभिन्न रंगों को रंगोली में उतारा। 11वीं केछात्र आशीष अरमान टोप्पो, हर्ष राज तथा जुनैद रफी ने छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोलियों के सुंदर चित्र खींचे।

रंगोली खुशहाली का प्रतीक

वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर रंगोली कला का प्रर्दशन किया जाता है। यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक है। प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने कहा रंगोली कला कल्पना का आधार तो है ही साथ ही नित नवीन सृजन की भावना का प्रतीक भी है। सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी ने कहा कि रंगोली हर्ष और प्रसन्नता की अभिव्यक्ति का प्रतीक है। रंगोली के सुंदर रंग जीवन में खुशहाली व समृद्धि लाते हैं।