रांची (ब्यूरो) । जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम इस भजन की धुन पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भक्तजन भावविभोर होकर खाटू नरेश को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे.अवसर था सोमवती अमावस्या के अवसर पर खाटू नरेश के महास्नान पर्व अनुष्ठान का। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि प्रात: मंगला आरती व भोग कार्यक्रम के बाद पट बंद कर महास्नान अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। दूध दही शहद गंगाजल जल चीनी आदि से महास्नान कराकर खाटू नरेश को नवीन बागा (वस्त्र) पहनाया गया।

गुलाब रूह से मसाज

लालगुलाब रजनीगंधा तुलसी दल की मोटी माला से बाबा श्याम को सजा कर गुलाब रूह से मसाज की गई। मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं व गुरुजनों को भी नया वस्त्र पहना कर विशेष शृंगार किया गया। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा के मार्गदर्शन में वैदिक रीति से मंदिर के आचार्यों ने महास्नान अनुष्ठान समारोह संपन्न किया गया। खाटू नरेश को पंचमेवा का भोग लगाया गया। कांके रोड निवासी श्रेष्ठ विशंभर सिमरन अग्रवाल ने पंचमेवा सेवा निवेदित की। प्रात: 8.30 बजे मंदिर के पट खोल कर आरती की गई। सोमवती अमावस्या के अवसर पर आज प्रात: से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। श्रृंगार आरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

हनुमान चालीसा पाठ

श्री सुंदरकांड का पाठ हुआ प्रत्येक मंगलवार को होने वाले 41वें सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी आज साय काल किया गया। इस अवसर पर मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने हनुमान जी महाराज का पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा चना और संतरा अंगूर फल का भोग अर्पित कर श्री रामचरित मानस व पाठकों का चंदन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। पाठ वाचक मनीष सरस्वत ओम शर्मा ने ढोलक डफली झांज कैसियो के साथ श्री गणेश वंदना करके श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया। इसके बाद महाआरती तथा प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया श्रवण ढानढनिया, अनिल नारनौली, गौरव अग्रवाल, मोनू श्याम सुंदर जोशी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।