रांची (ब्यूरो) । जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपकी दर्शन हमको दे दो श्याम जैसे भजनों का गायन कर भक्तजन भाव विभोर होकर खाटू नरेश के सांवले रूप को निहार रहे थे। अवसर था हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में अमावस्या पर खाटू नरेश के महास्नान पर्व अनुष्ठान का। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि प्रात 5.00 बजे मंदिर के पट खोल कर प्रात: 5.30 बजे मंगल आरती करके बाल भोग अर्पित किया गया। इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए। अमावस्या का महास्नान अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। गंगा जल दूध दही गुड़ चीनी आदि से खाटू नरेश का महास्नान कराया गया। गुलाब के विशेष रूह से बाबा का मसाज किया गया।

नया बागा पहनाया गया

नवीन बागा (पोशाक) पहनाया गया। लाल गुलाब पीला गुलाब कमल जूही गेंदा पीला सन ऑफ इंडिया मोति गुलबहार बेली रजनीगंधा मुरुगन तुलसीदल की मोटी मोटी मालाओं से खाटूनरेश का आलोकिक दिव्य श्रृंगार किया गया। पंचमेवा का भोग लगाया गया। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा और मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य ने वैदिक रीति से महास्नान अनुष्ठान संपन्न कराया। रातू रोड निवासी गीता देवी काबरा व मंजू डागा ने बागा पोशाक बरियातु निवासी कुणाल सिंह ने विषेश श्रृंगार एवम मोराबादी निवासी राजनीगुप्त ने पंचमेवा प्रसाद की सेवा निवेदित की।

भक्तों की भीड़ रही

शृंगार आरती में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। दिनभर अमावस्या के अवसर पर दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ रही। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनोली, श्यामसुंदर जोशी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

63 वां भंडारा आज

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को शाम 5.00 बजे से 63 वां श्री श्याम भंडारा होगा। अध्यक्ष सुरेश सरावगी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी भक्तों को आमंत्रित किया है।