पेंडिंग है प्रपोजल

'मुन्ना भाईयोंÓ पर नजर रखने के लिए मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल में जैमर लगेगा, इस बाबत सितंबर में प्रपोजल तैयार किया गया था, पर तीन महीने गुजर गए, इस दिशा में कोई इनिशिएटिव नहीं लिया गया। आरयू का यह प्रपोजल अबतक फाइलों में ही अटका है। इस प्रपोजल को वीसी के अप्रूवल का इंतजार है। हालांकि, मंडे को एक 'मुन्ना भाईÓ के पकड़े जाने के बाद मल्टीपरपस हॉल में जैमर लगाने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन फिर अलर्ट हुई है।

सीसीटीवी कैमरे ने पकड़ा एमबीबीएस के 'मुन्ना भाईÓ को

रांची यूनिवर्सिटी के मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल में मंडे को एमबीबीएस एग्जाम के दौरान एक स्टूडेंट को सस्पीशियस कंडीशन में सीसीटीवी कैमरे ने कैद किया। सीसीटीवी में कैद हुई स्टूडेंट की इस हरकत को जब इनविजिलेटर्स ने देखा तो वे उसके पास पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान उसके पास से एक Žलू ट्रूथ डिवाइस मिला। इस डिवाइस के जरिए वह बाहर बैठे किसी पर्सन के कॉन्टैक्ट में था और उसके द्वारा बताए जा रहे आंसर्स को कॉपी में लिख रहा है। एमबीबीएस एग्जाम में  हाईटेक चोरी करते यह 'मुन्ना भाईÓ भले ही आईपी कैमरे की वजह से पकड़ा गया, पर फ्यूचर में इस तरह की चोरी को पूरी तरह कंट्रोल करने के लिए हॉल में जैमर लगाने की जरूरत है।

National News inextlive from India News Desk