रांची : (ब्यूरो)। हेसल सरना समिति, पिस्का मोड़ की ओर से रविवार को जतरा जदुरा महोत्सव पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। महोत्सव की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जीतू तिर्की ने की.जतरा महोत्सव के बारे में जीतू तिर्की ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जदुरा जतरा महोत्सव पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणमान्य अतिथियों को निमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी अपना कुजूर ने बताया कि पहान, पाइनभोरा द्वारा जतरा बलि पूजा, अखड़ा जतरा टांड़, सतयारी सरना स्थल विश्वनाथ शिव मंदिर, पिस्का मोड़ के पास सुबह 11 बजे की गई।

खुशहाली की प्रार्थना की

गांवा इष्ट देवता को रंगवा चरका और माला मुर्गा की बलि देकर पूजा अर्चना विधिवत की गई, जिसमें पाहन पुजारी ने गांव की खुशहाली एवं अच्छी खेती की कामना की। पूजारी सोमरा पाहन ने बताया कि गांव के लोग धान की खेती बारी खत्म करके सभी एक जगह मिलकर खुशी मनाते हैं। पूजा में विभिन्न गांवों के लोग शामिल हुए। पूजा के बाद टहरी प्रसाद वितरण किया गया।

शोभा यात्रा निकाली गई

इस अवसर पर धूमधाम के साथ खोडहा शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़े उत्साह के साथ सैंकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए।

इधर, शाम में बूगी-वूगी कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रांची सांसद संजय सेठ, बंधु तिर्की, भरत काशी, रांची जिला परिषद् की अध्यक्ष बिमला बिरेंद्र भगत आदि ने जदूरा जतरा महोत्सव के आयोजन की सराहना की। वहीं

कार्यक्रम के आयोजन में जीतू तिर्की, सोमरा पाहन, जोगेंद्र पाहन, भुनु पाहन, विक्की तिर्की,गौतम कुजूर, अपना कुजूर ने भूमिका अदा की।