रांची (ब्यूरो) । जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के द्वारा फ्रेेंंचाइजी-डिस्ट्रीब्यूटर-डीलर मीट होटल बीएनआर चाणक्य में सोमवार को हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी श्री राजीव कुमार थे। इस आयोजन में जीतो एपेक्स के अध्यक्ष अभय कुमार श्रीमल (लाइफ सेल के संस्थापक, 2003 में अर्नेस्ट यंग के द्वारा यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड, राजस्थान श्री, फियोनिक्स अवार्ड समेत और भी कई अवॉर्ड), विनोद दुगर (जीतो एडमिंट्रेटिव ट्रेनिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष, 30 स्टार्टअप्स के एक्टिव एंजल निवेशक) राजेश चंदन (जीतो बिजनेस नेटवर्क के अध्यक्ष, हावर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र, बेस्ट एंटरप्रेन्योर अवार्ड, एंटरप्रेन्योर ऑफ द ट्रेंडिंग बिजनेस जैसे कई अवॉर्ड से सम्मानित), ईस्ट जोन चेयरमैन विनोद बेद, जीतो यूथ एपेक्स मुख्य सचिव अंकित बरमेचा, कन्वीनर जीतो यूथ ईस्ट जोन ऋषभ नहाटा उपस्थित थे। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक और रांची जीतो के सदस्य संजय जी बडज़ात्या थे।

कंपनियों के नाम

इस मीट में देशभर से 15 कंपनियों ने अपने व्यापार को झारखंड में बढ़ाने के लिए बिजनेस पार्टनर का चयन किया। इन कंपनियों के नाम शिकागो पिज्जा, आईसीए, कैफीनेटर्स,कॉम्बो नेशन, यूरो किड्स, द चॉकलेट रूम, इंड्या, बग्र्रिल, बींज्स पिज्जा,टी.टी। गारमेंट्स, फार्मले, जब एली, लिबर्टी, मैडम है। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के बिजनेस मॉडल को समझने का मौका मिला। इसमें पूरे झारखंड से लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर भाग लिया। प्रतिभागियों को जगह, पूंजी या किसी और तरह के सहयोग देने के लिए भी जीतो हमेशा तत्पर है।

शपथ ग्रहण का समारोह

साथ ही जीतो के नए सत्र (22-24) की स्थापना एवम शपथ ग्रहण का समारोह हुआ।

जीतो मेन के अध्यक्ष गौतम जैन, आई पीसी फेलोशिप-कमल कुमार जैन, उपाध्यक्ष राज कुमार रामपुरिया और विशाल जैन, मुख्य सचिव अनंत जैन, डायरेक्टर (सीएफइ/इंटर चैप्टर) प्रदीप कुमार जैन हंै। वहीं जीतो महिला शाखा की डायरेक्टर पायल सेठी, अध्यक्ष प्रियंका पाटनी, मुख्य सचिव सरोज पंड्या हैं। जीतो युवा शाखा के अध्यक्ष देवेश मुख्य सचिव वैभव जैन, जीतो बिजनेस नेटवर्क के संयोजक निपुण जैन और विशाल जैन हंै।