RANCHI: स्थानीय नीति को लेकर बंद के दौरान रविवार की सुबह चुटिया स्थित महादेव मंडा के पास बंद समर्थकों ने एक युवक को पेट्रोल उड़ेल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। केतारी बगान चुटिया के रहने वाले इस झुलसे युवक चंद्रशेखर ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। उसे एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। इस संबंध में विक्टिम चंद्रशेखर ने चुटिया थाने में मामला दर्ज कराया है। गौरतलब हो कि आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच ने स्थानीय नीति की मांग को लेकर रविवार को झारखंड बंद बुलाया था।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, केतारी बगान चुटिया निवासी चंद्रशेखर रविवार सुबह अपने दोस्त को स्टेशन से लाने के लिए जा रहे थे। उनका दोस्त एग्जाम देने रांची आने वाला था। इस बीच जब वह महादेव मंडा चुटिया पहुंचे, तो बंद समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ मारपीट की। उन लोगों का कहना था कि बंद में इस तरह से घूमना मना है। इसके बाद बंद समर्थकों ने उसकी बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। हालांकि, युवक ने भागकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया। उसके दाएं हाथ और पैर में जख्म हो गए है। युवक ने बताया कि हेलमेट होने के कारण वह बचा गया, नहीं तो सिर में भी आग लग सकती थी।