RANCHI : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से ख्0क्ब् में आयोजित मैट्रिक एग्जाम में शामिल हुए झारखंड के लगभग 4.80 लाख स्टूडेंट्स के इंतजार की घडि़यां खत्म हो चुकी हैं। जैक की ओर से मंगलवार की शाम 3.30 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। स्टेट की एजूकेशन मिनिस्टर गीताश्री उरांव नामकुम स्थित जैक कार्यालय में रिजल्ट जारी करेंगी। इस मौके पर एचआरडी सेक्रेटरी के विद्यासागर और जैक के चेयरमेन डॉ आनंद भूषण भी मौजूद रहेंगे।

 

टॉपर्स की लिस्ट नही होगी जारी

पिछले साल की तरह ही इस साल भी जैक की ओर से मैट्रिक के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। ख्0क्ख् में जैक के द्वारा मैट्रिक टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें बाद में कई गड़बडि़यां पाई गई थीं। उसके बाद से जैक ने टॉपर्स की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है।

वेबसाइट पर रिजल्ट

मैट्रिक का रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in/ पर शाम 3.30 बजे जारी किया जाएगा। वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रॉल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स आई नेक्स्ट ऑफिस में शाम चार बजे से पांच बजे तक 0651-2547682 पर कॉल कर अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk