RANCHI: आप उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव दीजिए, हम सरकारी प्रक्रियाएं पूरी करवाने का जिम्मा लेते हैं। संताल के उद्यमियों व सरकार के बीच झारखंड चैंबर सेतु का काम करेगा। ये बातें फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज(एफजेसीसीआई) के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहीं। सोमवार को वह चैंबर कार्यकारिणी समिति की चौथी बैठक देवघर में देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ कर रहे थे। मौके पर झारखंड चैंबर के ख्0 सदस्यों के अलावा गिरिडीह, जामताडा, पाकुड़, मधुपुर, साहेबगंज के व्यवसायी भी मौजूद थे। सभी ने अपने सुझाव चैंबर के साथ शेयर किए।

संताल में उद्योग विकास की संभावनाएं

इससे पहले एफजेसीसीआई के सदस्यों ने देवघर में स्थापित कई औद्योगिक ईकाइयों के प्लांटों का भ्रमण किया है। इस दौरान सरकारी तंत्र की उदासीनता की वजह से संताज परगना के कई उद्योग रूग्ण अवस्था में नजर आए। मौके पर चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि संताल में औद्योगिक दृष्टिकोण से हर सुविधाएं उपलब्ध हैं। हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। मौके पर मुख्य रूप से झारखंड चैंबर के महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, सह सचिव आनन्द गोयल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बाजला, पदम साबू, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सर्राफ, आरडी सिंह, काशी कनोई, दीनदयाल वर्णवाल, राम बांगड़, वरुण जालान, प्रवक्ता प्रवीण जैन छाबड़ा, दिलबीर सिंह, संजय अखोरी, प्रमोद श्रीवास्तव, सुबोध जयसवाल, शंभू चूडि़वाला, शशांक भारद्वाज, सदस्य विनय महेश्वरी, गोविंद डालमिया, निर्मल झुनझुनवाला, सुनिल शर्मा, चेतन भरतीया, नवीन भगत, राजेश अग्रवाल, प्रकाश झुनझुनवाला, रमेश बाजला, आलोक मल्लिक, संजीव अग्रवाल, संतोष सिंह, रवि केसरी, विमल अग्रवाल, अशोक मोदी, सुरेंद्र सिंघानिया, पंकज मोदी मौजूद थे।