रांची (ब्यूरो) : झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय झारखंड इमेजिंग एक्स्पो-22 के समापन समारोह में हटिया क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल ने सभी स्टॉल्स का भ्रमण करने के बाद बताया कि फोटोग्राफी में तेजी से तकनीकी बदलाव आ रहे हैं। इसके साथ तालमेल बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन नियमित तौर पर होने चाहिए। एक्स्पो के आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन को बधाई दी। समापन दिवस पर बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, रामगढ़, गुमला, पलामु, गिरीडीह, दुमका, हजारीबाग आदि जिलों के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल से काफी संख्या में फोटोग्राफर पहुंचे और विभिन्न उत्पादों पर आकर्षक छूट का लाभ भी लिया। मेले में आगंतुक फोटो्रग्राफर, फिल्म मकेर्स और ब्लॉगर्स ने आयोजक संगठन से पुन: ऐसे आयोजन की मांग रखी।

दिए गए आकर्षक ऑफर

अंतिम दिन कई सॉफ्टवेयर, बैग्स, एक्सेसरीज पर आकर्षक ऑफर दिए गए। आयोजकों द्वारा सभी स्टॉल धारकों, संगठन के विभिन्न जिला प्रतिनिधियों, अन्य गणमान्य लोगों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने मेले के आयोजन में संतोष व्यक्त किया।

संगठन ने जताया आभार

संगठन के अध्यक्ष मनोज गोराई और सचिव सुशांत प्रसाद ने सभी कम्पनियों, उनके प्रतिनिधियों, मेले के आगंतुकों को इस एक्स्पो को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। संगठन के उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता ने अगले वर्ष फिर से झारखंड इमेजिंग एक्स्पो आयोजित करने की बात कही। कोषाध्यक्ष राजीव रंजन ने सभी सदस्यों को आयोजन में सहयोग के लिए बधाई दी।

फेबर ब्लॉक सडक़ का शिल्यान्यास

तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के बाबूरामडीह में 15वें वित्त आयोग से बनने वाली 250 फीट पीसीसी तथा हुरूनडीह में 315 फीट फेबर ब्लॉक सडक़ का शिल्यान्यास किया गया। इस अवसर पर मुखिया नुनी सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, पंचायत समिति सदस्य सुदिस्टा देवी, विभीषण महतो उप मुखिया सुखदेव महतो वार्ड सदस्य हेमंती देवी, नरेश महतो, दीनबंधु महतो, पंचानन महतो, सुरेश चंद्र महतो, प्रताप सिंह मुंडा, रंजीत सेठ, हेमंत सेठ, कमल सिंह मुंडा, जगन्नाथ, चंडी दास और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से विधिपूर्वक नारियल फोडक़र योजनाओं का शिल्यान्यास किया। विधायक प्रतिनिधि ने बताया की मुखिया फंड से बनने वाली इस सडक़ की बहुत जरूरत थी। यह नवनिर्वाचित मुखिया नूनी देवी की पहल पर पूरा हुआ।