RANCHI: ख्ब् दिसंबर से चेन्नई में शुरू हो रहे नेशनल वालीबॉल कॉम्पटीशन के लिए झारखंड की ब्वॉयज व ग‌र्ल्स टीमों का सेलेक्शन कर लिया गया है। इनका सेलेक्शन क्म्वीं अंतर जिला वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। सभी सेलेक्टेड प्लेयर्स कोख्क् दिसम्बर को क्0 बजे तक रांची यूनिवर्सिटी वालीबॉल कोचिंग सेंटर में उत्तम राज को चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट करनी है।

ये हैं टीमें

ब्वॉयज टीम : मनीष तिग्गा (कप्तान), संदीप, अमन, सौरभ, गुलमोहर, संदीप एवं कार्तिक (सभी सीआईएसएफ) प्रसून श्रेष्ठ, छोटेलाल, (दोनों झारखंड पुलिस),अब्दुल रहमान, पंकज (धनबाद), शिव प्रकाश (बोकारो) व राहुल मुण्डा शामिल हैं। वहीं, मुख्य प्रशिक्षक डॉ निशिकान्त वह सह प्रशिक्षक शिवदयाल शर्मा हैं। इधर, ग‌र्ल्स टीम में

ग‌र्ल्स टीम: उपासना, आईरिनि, मौसम, दीपशिखा, प्रतिमा, राजकुमारी, शिवानी, साल्वी, स्वीटी, दीपा, निसी कुमारी व शनिचरिया। वहीं, मुख्य प्रशिक्षक दिनेश कुमार व सह प्रशिक्षक अरुण पांडे श्ामिल हैं।

जेएसएसपीएस के नोडल पदाधिकारी घोषित

झारखंड स्टेट स्पो‌र्ट्स प्रोमोशन सोसायटी (जेएसएसपीएस) सत्र ख्0क्7-क्8 के लिए क्00 नए खिलाडि़यों के ट्रॉयल का डिटेल शिड्यूल तैयार हो गया है। इसमें हर जिले के लिए नोडल पदाधिकारी की भी घोषणा कर दी गई है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर ट्रॉयल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी और उनके अभिभावक नोडल पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।