रांची ( ब्यूरो) । डीएसपीएमयू में दस दिवसीय कार्यशाला झरोखा - 2021 का उद्घाटन भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर किया गया, पूरे राज्य के पत्रकारिता एवं फिल्मेकिंग के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए सांस्कृतिक कार्य निदेशालय एवं डीएसपीएमयू के पत्रकारिता विभाग द्वारा मेंटर्स राजेश कुमार स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के उपनिदेशक है, साथ ही स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के एक्टिंग क्लास के फैकेल्टी; झारखंड थियेटर एक्टिंग जगत में उनके कई नामचिन्ह एक्ट ; जैसे- अभिज्ञान शकुंतलम , जिस लाहौर , शिव गाथा, सैंया भए कोतवाल जैसे एक्ट को निर्देशित किया है। वह नेशनल थीएटर फेस्टिवल में भी प्रतिभागी के रूप में सहभागी बने रहे हैं , फिल्म जगत में ख्याति प्राप्त अनुज कुमार, एस आर एफ टी ए अलुमिनाई, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के फिल्म मेकिंग के फैकल्टी , नेशनल लेवल में प्रसारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दी अनटचेबल गॉड , जैसे कई फिल्मों के डायरेक्टर एवं एडिटर रहे हैं, तुषार चंद एससीएमसी विभाग में फिल्म मेकिंग के फैकल्टी , (रूस्ष्ट) माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से पास आउट है, और वर्तमान में फिल्म निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं , नैनी मिश्रा एसजेएमसी विभाग की फैकेल्टी जिन्होंने कई नेशनल न्यूज़ चैनल और एंकर सह सहायक निर्माता के पद में काम किया है, विकास चंद्र शर्मा, एसजेएमसी विभाग के फैकेल्टी , मीडिया एवं पॉलिटिक्स के क्षेत्र में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है, उन्होंने कई इवेंट्स में मीडिया प्रभारी बनकर मीडिया प्रभारी का कार्यभार संभाला है।
दो शॉर्ट फिल्में दिखाई गईं
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डीन ऑफ ह्यूमैनिटीज, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के निदेशक, डिपार्टमेंट हेड ऑफ उर्दू और विश्वविद्यालय रिसर्च काउंसिल डॉ मोहम्मद अयूब के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार महतो, विश्वविद्यालय कुलानुशासक डॉ दिनेश तिर्की, डिपार्टमेंट हेड ऑफ हिंदी डॉ अनिल ठाकुर और डिपार्टमेंट हेड ऑफ फिजिक्स एवं असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डॉ राजेश कुमार उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया.कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारिता विभाग के छात्रों को दो शार्ट फिल्म स्कूल बैग और रोगन जोश दिखाया गया , साथ ही इन फिल्मों से जुड़े टेक्निकल टम्र्स जैसे कॉन्सेप्ट्स, स्क्रिप्ट राइटिंग,सिनेमेटोग्राफी, कैमरा एंगल के बारे में बताया गया, एवं फिल्मों को देखने के बाद छात्रों ने अपना-अपना रिव्यु दिया। बताते चलें कि झरोखा-2021 कार्यशाला कार्यक्रम के अंतर्गत पुरे राज्य के पत्रकारिता एवं फिल्म मेकिंग के छात्रों को इन विषयों और अभिनय के क्षेत्र क्तसे संबंधित कईक्च महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं तकनीकों के विषय में प्रशिक्षित किया जाएगा।