क्त्रन्हृष्ट॥द्ब : नगर विकास विभाग की ओर से बहाल किए गए 78 सिटी मैनेजरों को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर नगर विकास सचिव अरूण कुमार सिंह, नगर निगम सीईओ प्रशांत कुमार, आईएस राजेश शर्मा, बीपीएल दास, शशि रंजन सिंह मौजूद थे।

22 दिनों का ट्रेनिंग शिड्यूल

सभी सिटी मैनेजर को एटीआई मे 22 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें ट्रेनिंग के लिए एक्सएलआरआई भी भेजा जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर सप्लाई सिस्टम, रेवेन्यू कलेक्शन, सिविल कंस्ट्रक्शन, ट्रेजरी, डीआरडीए और पंचायती राज से संबंधित कामकाज के तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी। रांची नगर निगम को 15 सिटी मैनेजर मिलेगें, वहीं देवघर, धनबाद, चास मे 10-10, आदित्यपुर मे 8, जमशेदपुर मे 10, चाईबासा, हजारीबाग और मेदिनीनगर मे पांच पांच सिटी मैनेजर की सेवा सौंपी जाएगी।

साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाने की है जरूरत

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व ई-गवर्नेंस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी सुनील वर्णवाल ने कहा है कि इंटरनेट आधारित तमाम अप्लीकेशंस किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त के लिए पेमेंट गेटवे के जरिये लेन-देन करते हैं, लेकिन यूजर की जरा सी चूक उसके लिए घातक हो सकती है। ऐसे में साइबर सुरक्षा सिस्टम मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने सोमवार को क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन पर आयोजित वर्कशॉप में कहा कि जब साइबर सुरक्षा की बात आती है, तो उससे केवल आम आदमी ही प्रभावित नहीं होता, बल्कि सरकारी महकमे भी प्रभावित होते हैं। इस मौके पर नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (एनसीआईआईपीसी)के तीन स्पेशलिस्ट ने साइबर तथा सूचना संरचना की सुरक्षा पर जानकारी दी।