RANCHI ट्ठ दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से लिए गए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट सीजन-पांच 2017 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। वेबसाइट www.द्बठ्ठस्त्रद्बड्डठ्ठद्बठ्ठह्लद्गद्यद्यद्बद्दद्गठ्ठष्द्गह्लद्गह्यह्ल.ष्श्रद्व पर दिन के 11 बजे के बाद से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रौल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद उसका परिणाम सामने आ जाएगा।

हजारों स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

पिछले साल 8 दिसंबर को विभिन्न स्कूलों में बनाए गए केंद्रों पर इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट आयोजित किया गया था। यह टेस्ट ऑफलाइन व ऑनलाइन लिया गया था, जिसमें सभी बोर्ड से संबंधित हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। टेस्ट के लिए ओएमआर शीट पर स्टूडेंट्स को आंसर दर्ज करना था।

मोबाइल नंबर व ई -मेल आईडी से भी जानें परिणाम

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का कोई परीक्षार्थी अगर अपना रौल नंबर किन्हीं वजहों से भूल गया हो तो उसे चिंतित होने की जरूरत नहीं है। एग्जाम के दौरान ओएमआर शीट में उसने जो उसने जो अपना ई मेल आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज किया था, उसे भी वेबसाइट पर लॉग इन कर पहल अपने रोल नंबर को जाना जा सकता है, फिर उसके जरिए अपने रिजल्ट को।