-वीवीपीएस में साइंस एंड हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन

-ग्रीन एनर्जी, ट्रैफिक सिस्टम के लिए मॉडलों से किया अवेयर

RANCHI: बोड़ेया स्थित विद्या विकास पब्लिक स्कूल(वीवीपीएस) कैंपस में रविवार को साइंस एंड हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। मौके पर बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक से बढ़ कर एक मॉडल पेश किए। इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट प्राइमरी एजुकेशन झारखंड के डायरेक्टर आईएएस कृपानंद झा ने फीता काट कर किया।

कलाकृतियां ने मन मोहा

ग्रीन एनर्जी, यातायात में आए बदलाव, नदी घाटी से सिंचाई की नई तकनीक, पॉल्यूशन रहित स्मार्ट सिटी आदि पर मॉडल व आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियां प्रस्तुत की गई। श्री झा ने स्टूडेंट्स के मॉडलों को सराहा और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

फन गेम्स में जमकर मस्ती

मौके पर फन गेम्स के अलावा फूड स्टॉल की भी व्यवस्था थी। ऑडियंस ने साइथ इंडिया, ईस्टर्न इंडिया के लजीज व्यंजनों के साथ-साथ चाइनीज फूड का भी लुत्फ उठाया। मौके पर फोटिज हॉस्पिटल की ओर से फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया था, जहां जेनरल फिजिशियन, कार्डियो व आई स्पेशलिस्ट ने हेल्थ चेकअप किया। प्रिंसिपल राजन वर्गिस ने शिक्षको की टीम एवं स्टूडेंट्स की कार्यकुशलता के लिए बधाई दी।