रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में एक दिवसीय एडवांस कूमिते कराटे प्रशिक्षण शिविर सह कराटे ग्रेडिंग का आयोजन डॉक्टर कामिल बुल्के पथ स्थित इमा मुख्य प्रशिक्षक केंद्र संत जोसेफ क्लब में किया गया। कार्यक्रम में रा'य के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के लगभग 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाडिय़ों को एडवांस कूमिते का प्रशिक्षण दिया, जिसमें फाइट के दौरान स्कोर करने के तरीके खिलाएंगे.साथ ही फाइट को जीतने के अन्य तकनीकों से खिलाडिय़ों को अवगत कराया गया।

काता की ट्रेनिंग दी गई

मौके पर ब्लैक बेल्ट खिलाडिय़ों को काता का प्रशिक्षण भी दिया गया।

रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि आगामी आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के मद्देनजर खिलाडिय़ों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। खिलाडिय़ों की तकनीकों को एडवांस करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है जिससे उनका प्रशिक्षण थोड़ा और अ'छा हो सके।

टेस्ट लिया गया

प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाडिय़ों का ग्रेडिंग टेस्ट भी हुआ जिसमें व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान पिछले दिनों मलेशिया में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली राज्य की खिलाड़ी काजल कुजुर को इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने पुष्प गु'छ देकर सम्मानित किया। रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि मलेशिया में काजल कुजूर ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर अपना आठवां रैंक हासिल किया। उन्होंने किसी भी प्रतियोगिता में भागीदारी महत्व रखती है। जीत हार तो खेल का एक भाग है। इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, पीटर क'छप राकेश, तिर्की स्वस्तिकाव तरफदार, रवि कुमार सिंह, उमाशंकर महतो, देवंती कुमारी और अंजलि कुमारी आदि उपस्थित थे।