रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि पिछली अमावस्या व उसके बाद अक्षय तृतीया के महास्नान के बाद आज तिलक श्रृंगार किया गया। खाटू नरेश को नया बागा (वस्त्र) पहनाया गया कोलकाता से मंगाए गए सुगंधित फूलों जूही लाल गुलाब पीला गुलाब तुलसीदल लाल पीला गेंदा फूलों की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया।

सुगंधमय हुआ मंदिर कैंपस

गुलाब की विशेष रूह से मसाज करके पंचमेवा का भोग अर्पित किया गया। फूलों की सुगंध से पूरा श्याम मंदिर सुगंधमय हो रहा था। गोड्डा निवासी अजय कुमार सिंह ने श्रृंगार सेवा निवेदित की। मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा अनूप दाधीच वह मंदिर के आचार्यों ने विधि विधान से खाटू नरेश का श्रृंगार किया । इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू उपस्थित थे।

शनिवार को श्री श्याम भंडारा

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार 29 अप्रैल को 60वां श्री श्याम भंडारा आयोजित होगा। भंडारे की सेवा मेडिका अस्पताल रांची के प्रबंध व्यवस्था के प्रमुख अनिल शर्मा वाइस प्रेसिडेंट सुनीता शर्मा, रामअवतार जांगिड़, जीएम पूनम जांगिड़, ज्ञानेश झा, वित्त प्रमुख प्रियंका झा अपने अपने परिवार के साथ निवेदित करेंगे।