रांची (ब्यूरो) । क्या हादसे के बाद ही बनाएंगे अप्रोच रोड! जी हां, रांची जिले के नयसराय क्रॉसिंग का मामला आपसी खींचतान व रेलवे की सक्रियता नहीं होने के कारण पिछले ढाई सालों से उलझा हुआ है। क्राङ्क्षसग पर रोड ओवरब्रिज भी बनकर तैयार है, लेकिन अप्रोच रोड अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। यह लापरवाही महंगी पड़ रही है। हाल ही में एक बस क्रॉङ्क्षसग के पास जाकर फंस गई। बाद में काफी मशक्कत के बाद बस को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। तब जाकर परिचालन शुरू हुआ। बीते डेढ़ साल में 12 बार परिचालन प्रभावित हुआ है, जो रेलवे में दर्ज है। जबकि कई बार ऐसे मामले आते हैं, जिन्हें दर्ज नहीं किया गया है और ट्रैक को पार करने में बड़ी गाडिय़ां फंस गईं। थोड़ी-सी चूक बड़ी घटना की वजह बन सकती है। बता दें कि रांची से दिल्ली के लिए सप्ताह में एक ट्रेन चलती है। इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनों का भी परिचालन होता है। इस कारण घंटों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है। वहीं हाल ही में पॉइंट से संबंधित समस्या होने पर क्राङ्क्षसग के निकट 45 मिनट तक परिचालन प्रभावित रहा। ट्रेन गुजरने के वक्त थोड़ी देर जाम की स्थिति बनी रहती है।

कोआर्डिनेशन टीम की बैठक बेनतीजा

दरअसल, राज्य सरकार को अप्रोच रोड तैयार करना है जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। रेलवे का कहना है कि उसने अपना काम पूरा कर लिया है यानी रोड ओवर ब्रिज का कार्य पूरा हो गया है सिर्फ अप्रोच रोड का काम राज्य सरकार के जिम्मे में है जिसे पूरा करना बाकी है। इस संबंध में कोआर्डिनेशन टीम की भी बैठक होती है, लेकिन बैठक का कोई भी परिणाम नहीं निकलता है।

कई अड़चनें

सभी प्रोजेक्ट रेलवे क्रॉङ्क्षसग यानी रेलवे फाटक को बंद कर अंडर पास वे या फिर रोड ओवरब्रिज का निर्माण होना है। कुछ प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है मगर संबंधित विभाग का सहयोग नहीं मिलने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इन प्रोजेक्ट पर काम लगाया गया था। मगर कई अड़चनें होने के कारण मामला लटका पड़ा है।

रेलवे ने पूरा किया काम

नयासराय रेलवे क्रॉङ्क्षसग के पास रेलवे ने अपना रोड ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है। टूलेन रोड ओवरब्रिज साढ़े 10 मीटर चौड़ा और 50 मीटर लंबा निर्माण रेलवे द्वारा पूरा कर लिया गया है। सिर्फ अप्रोच रोड का निर्माण होना बाकी है, जो राज्य सरकार के हिस्से में है। राज्य सरकार द्वारा अप्रोच रोड का निर्माण पूरा नहीं किया गया है। इस कारण रोड ओवर ब्रिज का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।

कब-कब ट्रेन परिचालन प्रभावित

4 जुलाई-2021: क्रॉङ्क्षसग पर करने में ट्रक फंसा

14 नवंबर -2021: बोल्वो बस ब्रेक डाउन हो गया

20 अप्रैल-2022 : एक ट्रक ब्रेक डाउन किया

2 जुलाई-2022: फाटक पर ट्रक द्वारा धक्का मारा गया

31 अगस्त-2022: क्राङ्क्षसग पर ट्रक फंस गया

11 सितंबर-2022: क्राङ्क्षसग पर करने के दौरान डम्फर फंस गया

24 नवंबर-2022: क्राङ्क्षसग पर करने टैंकर फंस गया

17 दिसंबर-22 - क्राङ्क्षसग पर करने में टैंकर फंस गया

1 अप्रैल -2023: ट्रक फंस गया

रेलवे ने अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया है। राज्य सरकार को अप्रोच रोड बनाना है, जो अभी बना नहीं है। इसको लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी होती है। सिर्फ अप्रोच रोड बनने का इंतजार है।

-प्रदीप गुप्ता, डीआरएम, रांची रेल मंडल