रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल ने हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश का सिंजारा उत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से आयोजित किया। गुरुवार को दोपहर 12.30 के पूर्व भोग व शंख आरती के बाद मंदिर के पट बंद करके सिंजारा उत्सव की तैयारी प्रारंभ की गई। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि श्री खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर में भी आज सिंजारा उत्सव मनाया गया। खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। ज्ञातव्य है कि भौमवती अमावस्या के बाद वर्ष के प्रथम नवरात्रि के दूसरे दिन सिंजारा उत्सव मनाया जाता है।

मालाओं से सजाया गया

नवीन बागा पहनाकर खाटू नरेश का लाल गुलाब रजनीगंधा तुलसी दल की मोटी मोटी मालाओं से सजाया गया। गुलाब रूह से बाबा श्याम का मसाज किया गया। मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा एव मंदिर के आचार्यों ने बाबा श्याम को सजाया। इस अवसर पर खाटू नरेश को मंदिर में निर्मित विभिन्न मिष्ठान नमकीन पंचमेवा विभिन फलों का भोग चढ़ाया गया। श्रेष्ठ भोलाराम सावरमल नारसरिया ने पंचमेवा, सुभाष रौनक पोद्दार ने मिष्ठान व मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने विभिन्न फलों संतोष पोद्दार ने काजू मेवा प्रसाद की सेवा निवेदित की।

जयकारों से परिसर गूंज उठा

संपूर्ण रूप से श्रींगारित श्री श्याम दरबार से जब परदा हटाया गया तो खाटू नरेश के जय जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तजन भाव विभोर होकर खाटू नरेश को निहार रहे थे। दर्शन करने भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया अनिल नारनोली पंकज गाड़ोदिया रौनक पोद्दार संजय सराफ रतन शर्मा श्यामसुंदर जोशी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया। शनिवार को 55वां भंडारा श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा शनिवार को श्याम मंदिर में साय 5.00 बजे से 55वां श्री श्याम भंडारा होगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्त जनों से श्री श्याम भंडारे का प्रसाद प्राप्त करने का अनुरोध किया।