रांची(ब्यूरो)। रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय सह अंतरराष्ट्रीय खो-खो दिवस पर लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची में मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया, जहां बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, लीची बागान कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिरसा मुंडा क्लब, धुर्वा को 37-29 अंकों से हराकर विजेता बना। वहीं, बालिका वर्ग में बिरसा मुंडा क्लब, धुर्वा नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र, रांची को संघर्षपूर्ण मैच में 28-19 अंकों से पराजित कर विजेता बनी। मैच के निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक विवेक कुमार, संजय कुमार, सौम्या ने अहम भूमिका निभाई।

इनका शानदार प्रदर्शन

बालक वर्ग के मैच में डे बोर्डिंग की ओर से कप्तान शिवा कुमार, शिवम नायक, आकाश कुमार, शनि कुमार, समीर धनवार, अभिषेक उरांव एवं बिरसा मुंडा की ओर से कप्तान विक्की लोहरा, उपकप्तान निखिल कुमार, राकेश नायक, रोहण कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, बालिका वर्ग के मैच में बिरसा मुंडा की ओर से कप्तान रिया कश्यप, सौम्या सेजल वर्मा, प्रिया कुमारी, हंसिका कुमारी एवं नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कप्तान प्रीति कुमारी, उपकप्तान लवली कुमारी, भूमि कुमारी, कावेरी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया।

अभिषेक व रिया सर्वश्रेष्ठ धावक

प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सर्वश्रेष्ठ धावक अभिषेक उरांव, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक शिवा कुमार एवं बालिका वर्ग से सर्वश्रेष्ठ धावक रिया कश्यप, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक लवली कुमारी बनीं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने किया। बता दें कि खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर पहली बार पूरे भारत में अंतरराष्ट्रीय सह राष्ट्रीय खो-खो दिवस एक साथ सप्ताह अलग अलग पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।