रांची (ब्यूरो) । महाशिवरात्रि को लेकर श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी से भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह 7 बजे से निकाली गई। शोभायात्रा कॉलोनी के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस राधा कृष्ण मंदिर दोपहर 12 बजे पहुंचकर संपन्न हुई। भगवान शिव की झांकी इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण रही। मौके पर दुर्गा जागरण मंडली द्वारा, विशेषकर ज्योति अरोड़ा, पवन मनुजा, मनोज किंगर, चंदन सिडाना एवं सदस्यों द्वारा भजनों की अविरल गंगा बहाकर भक्तों का मन मोह लिया गया।

जगह जगह स्वागत

कॉलोनी के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्वागत शिविर लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। विशेष तौर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, नेहरू बाल युवक संघ, श्री शिव बारात आयोजन समिति पहाड़ी मंदिर एवं पंजाबी युवा समाज द्वारा फल, मिष्ठान्न एवं शरबत का वितरण कर स्वागत किया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य रूप से रांची के लोकप्रिय विधायक सीपी सिंह, वार्ड पार्षद अशोक यादव एवं पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता शामिल हुए, जिनका स्वागत प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल जसूजा एवं सचिव केसर पपनेजा ने किया।

शनिवार को विशेष आयोजन

इस शनिवार महाशिवरात्रि के दिन मंदिर को विशेष तौर पर सजाया जाएगा। प्रात: 6 बजे से दूध से अभिषेक कर विशेष शृंगार किया जाएगा। उसके उपरांत दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भजनों का कार्यक्रम, आरती एवं अरदास के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम 7 बजे से चार पहर की पूजा होगी जो अगले दिन प्रात: 4 बजे संपन्न होगी। उसके बाद हवन होगा। रात 10 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम दुर्गा जागरण मंडली द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद विशेष भंडारा हुआ। शोभा यात्रा में मनोहर लाल जसूजा, चंद्रभान तलेजा, केसर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा हरीश अरोड़ा, किशोरी किंगर, किशोरी पपनेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, , हरीश मनूजा, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा, कमल घई, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश तलेजा, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, के अलावा समाज के कई लोगों का योगदान रहा।