रांची(ब्यूरो)। लाठी बरसाने से हमारे इरादे नहीं बदलेंगे अंजलि को हम इंसाफ दिलाकर रहेंगे एक उभरती हुई एथलीट की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है और इंसाफ की मांग करने पर हम पर लाठियां बरसाईं जा रही हैैं। लाठी क्या, गोली मार दो पर अंजलि को इंसाफ दिलाने के लिए हमारा संकल्प अडिग है। यह नारेबाजी रविवार की देर रात रिम्स, बरियातू रोड और बूटी मोड़ में सैकड़ों प्लेयर्स करते रहे।

कई प्लेयर्स चोटिल

इन प्लेयर्स को रोकने के लिए पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से लगभग एक दर्जन प्लेयर्स चोटिल हो गए। किसी का सिर फट गया तो किसी के हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी हैैं। इसके बावजूद प्लेयर्स अपने साथी प्लेयर अंजलि को इंसाफ दिलाने के लिए देर रात तक रिम्स इमरजेंसी के पास डटे रहे। दूसरी ओर कोतवाली और सदर डीएसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों ने प्लेयर्स को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।

यह है मामला

खेलगांव स्थित झारखंड स्टेट स्पोट््र्स प्रमोशन सोसाइटी की एथलेटिक्स की प्रशिक्षु कैडेट 16 वर्षीय अंजलि उरांव की रविवार को मौत हो गई। शनिवार देर रात को अचानक अंजलि उरांव की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद जेएसपीएस प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही उन्हें केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंजलि के स्वजनों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है। अंजलि उरांव झारखंड के लोहरदगा जिले की रहने वाली थीं। जेएसपीएस 2018-19 के सत्र में खेल प्रशिक्षण के लिए इनका चयन हुआ था।