RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के डायरेक्शन पर पीजी डिपार्टमेंट्समें लेक्चर सिरीज ऑर्गनाइज करने का सिलसिला तो शुरू हो चुका है, पर जगह की कमी इसके आड़े आ रही है। फ्राइडे को पीजी होमसाइंस और ज्योग्राफी डिपार्टमेंट में लेक्चर सिरीज की ओपनिंग हुई, लेकिन एडिशनल रूम नहीं होने से प्रोग्राम के आयोजन में कई दिक्कतें आ रही हैं।

कमरे की है कमी

पीजी होमसाइंस डिपार्टमेंट का लेक्चर सिरीज प्रोग्राम डीन ऑफिस में चल रहा है, क्योंकि डिपार्टमेंट के पास रूम की कमी है। होमसाइंस डिपार्टमेंट जहां पीजी डिपार्टमेंट्स की बिल्डिंग में है, वहीं डीन ऑफिस मोरहाबादी के मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल के सामने बनी नई बिल्डिंग में है।

लाइब्रेरी में स्पेशल लेक्चर

पीजी ज्योग्राफी डिपार्टमेंट का स्पेशल लेक्चर प्रोग्राम की ओपनिंग सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई। इस वजह से फ्राइडे की दोपहर 1.30 बजे ही डिपार्टमेंट बंद कर दिया गया। हालांकि, ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के सामने काफी खुला स्पेस है, लेकिन यहां प्रोग्राम नहीं आयोजित किए जा रहे हैं। इस बाबत डिपार्टमेंट के एचओडी ने बताया कि जहां ज्यादा सुविधा होगी, वहीं प्रोग्राम होंगे।