रांची (ब्यूरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर (कृष्णा नगर कॉलोनी) में चल रहे चैत्र नवरात्र के षष्ठी के अवसर पर सोमवार को मां कात्यानी की पूजा कर सुबह 5.00 बजे से 6.15 बजे तक मां की कपूर जोत सामूहिक रूप से भक्तों द्वारा जलाई गई। इसके बाद 6.15 से 6.45 तक कुंवारी कन्याओं द्वारा मां के चरणों में चुनरी एवं नारियल भेंट की गई। सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक पंडित ज्ञानदेव मिश्रा, पंडित रामचंद्र उपाध्याय, पंडित सीताराम एवं मंदिर के चंद्रभान तलेजा एवं प्रधान मनोहरलाल जसूजा एवं सचिव केसर पपनेजा की अगुवाई में मां दुर्गा सप्तशती एवं श्री दुर्गा चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।

जयकारों से गूंजा मंदिर कैंपस

माता रानी के जयकारों के साथ पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा, जिससे पूरा माहौल मां की भक्ति के रंग में रंग गया। राधा कृष्ण मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि मंगलवार को सप्तमी के दिन 18 घंटे का अखंड जाप 108 भक्तों के द्वारा किया जाएगा, जो सुबह 4.00 बजे से रात 10.00 बजे तक चलेगा। 29 मार्च को महाष्टमी वाले दिन, सुबह 5.00 बजे से 6.00 बजे तक जाप की जाएगी। उसके उपरांत सुबह 8.00 बजे से 9.00 बजे तक एवं 10.00 बजे से 1.00 बजे तक चुन्नी एवं नारियल मां के भक्तों द्वारा मां के चरणों में भेंट की जाएगी। शाम 4.00 बजे से 6.00 बजे भी चुन्नी एवं नारियल मां के चरणों में भेंट की जायेगी। उसके उपरांत रात 9.00 बजे से 11.00 बजे तक सामूहिक ज्योत सभी भक्तों के द्वारा मंदिर प्रांगण में जलाई जाएगी।

ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा

30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर इंडियन आइडल कुमार विश्वास राय के द्वारा भजनों की गंगा बहाई जाएगी। मंदिर कमेटी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है एवं इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी लगाया जा रहा है। मंदिर परिसर को विशेष तौर से सजाया जा रहा है। इस अवसर पर रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, मनोज किंगर, अरुण जसूजा हरीश अरोड़ा, चंदन सिडाना मुकेश सिडाना, गौरीशंकर मादनपोत्रा, गौरव किंगर, ,हरीश मनुजा, विनीत अरोड़ा उमंग मनुजा, जिम्मी अरोड़ा विशाल अरोड़ा,प्रवीण घई, निखिल घई, नरेश खत्री, नरेश अरोड़ा विजय जसूजा, अनिल वाधवा दीपक तलेजा पंकज गाक्कड़ राजदेवी मनुजा, कौशल्या देवी पपनेजा, बबीता पपनेजा, ज्योति अरोड़ा, शशि किंगर, पूजा जसूजा, बरखा घई, रूबी अरोड़ा, पूनम तलेजा, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला,सुनीता कात्यान, संगीता मादनपोत्रा पूजा जसूजा संगीता मिढ़ा भावना किंगर कामना खत्री रीना सरदाना, रश्मि काठपाल रिया घई सालू मिढ़ा एवं कई अन्य भक्त शामिल हुए।