रांची (ब्यूरो): दो अक्टूबर से शुरू हुए लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट का सेवा सप्ताह 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सभी लायंस क्लब अपना सेवा कार्य करते हैं। दो अक्टूबर को मेन रोड स्थित काली मंदिर चौक में महात्मा गांधी के स्टे'यू पर माल्यार्पण एवं खाद्य सामग्री वितरण के साथ शुरू किया गया। अपर आम्र्स निरामया हॉल स्थित महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा निरामया अस्पताल में डायबिटीज कैंप, आई चेकअप कैंप और हेल्थ चेकअप कैंप के साथ शुरू किया गया। उस दिन से लगातार सेवा कार्य का सिलसिला जारी है।

बिस्कुट का वितरण

शुक्रवार को सेवा सप्ताह के तहत भावनगर स्थित ज्ञान 'योति पब्लिक स्कूल को वाटर फिल्टर दिया गया। साथ ही ब'चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल एवं पूर्व अध्यक्ष रोरिंग लायन राजेश गुप्ता &पवन&य थे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, सचिव लायन सुनील माथुर, प्रोजेक्ट उप चेयरमैन लायन संतोष विजय, लायन जूठिका सान्याल, लायन विनीता विजय तथा लायंस क्लॉब ऑफ रांची साउथ के अध्यक्ष लायन मृणाल मिश्रा तथा स्कूल प्रबंधन के सहयोगी मौजूद थे।

निभाई भागीदारी

उधर, फिरयालाल चौक स्थित प्याऊ में दोपहर को भोजन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व जिलापाल लायन राजीव कुमार सिंह थे। स्पॉन्सरोर लायन राजीव चोखानी थे और साथ में अध्यक्ष लायन रतन लाल अग्रवाल, सचिव लायन सुनील माथुर, कोषाध्यक्ष लायन अमरचंद बेगानी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन गुलशन वाधवा, प्रोजेक्ट को-चेयरपर्सन लायन संतोष विजयवर्गीय, लायन जूथिका सान्याल, लायन विनीता विजय, लायन अमरजीत गिरधर, लायन प्रेम जायसवाल, लायंस क्लब ऑफ रांची साउथ के लायन नीरज ग्रोवर एवं अन्य सदस्य भी सेवा कार्य में उपस्थित थे।