रांची (ब्यूरो)। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने अपने सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कोशिश स्पेशल स्कूल के ब'चों के जीवनयापन हेतु अपने प्रयास से धन अर्जन करने के लिए पेपर प्लेट बनाने की दो मशीनें भेंट की। इस विशेष स्कूल में ऑटिज्म से पीडि़त ब'चे समेत अन्य बौद्धिक विकास चुनौतियों को झेल रहे बच्चों की देखभाल की जाती है, उन्हें जीवन के अनेक कार्य करने के लिए प्रयास पूर्वक प्रशिक्षित किया जाता है और अपनी सीमित क्षमता से किस प्रकार ये ब'चे धन अर्जित कर सकते हैं इससे संबंधित वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
हर दिन 800 कमा सकेंगे
लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट द्वारा दी गई मशीन से ब'चे अपनी मेहनत से और अभिभावकों के सहयोग से प्रतिदिन 800 रुपए की आमदनी कर पाएंगे। इन मशीनों को क्लब के अध्यक्ष लायन प्रदीप कुमार जैन ने अपनी माता स्व। अनोप देवी जैन की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर क्लब के माध्यम से श्रद्धांजलि स्वरूप दान दी। मुख्य अतिथि प्रथम उप जिलापाल लायन कमल कुमार जैन ने नारियल फोड़कर मशीनों का उद्घाटन किया। मौके पर कोशिश स्पेशल स्कूल के पदाधिकारी दीपा चौधरी, सुषमा शरण, ललित झा, जया, गीता, स्पेशल एजुकेटर अनंजय के साथ झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य गण उपस्थित थे। लायंस क्लब रांची ईस्ट से पूर्व जिलापाल लायन राजिवा सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन सुनील केडिया, जोन चेयरपर्सन लायन अनुपमा लोचन, उपाध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, सचिव लायन सिद्धार्थ जयसवाल, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार, लायन संतोष विजय, लायन मनोज गुप्ता, लायन मनोज चंद्रा, लायन राहुल गुप्ता, लायन राकेश गुप्ता समेत अनेक लायन सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी पीआरओ लायन राम कृष्ण ने दी।