रांची(ब्यूरो)। रंगों के त्योहार होली में अब महज तीन दिन बाकी है, लेकिन महंगाई इस त्योहार में विलेन बन रही है। कोरोना के बाद अब महंगाई भी होली का रंग बेरंग करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। मिठाई बनने वाले सामानों के दाम बढऩे से जहां एक ओर होटल व्यापारी परेशान है तो वहीं किचन आइटम में बढ़ोतरी से गृहणियां भी चिंतित हैं। कुछ दिन पहले ही रसोई गैस की कीमत बढऩे से इसका असर किचन की इकनॉमी पर पड़ा है। राजधानी में इन दिनों बढ़ती महंगाई का असर देखने को मिल रहा है, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव मिडिल क्लास के लोगों में देखने को मिल रहा है। झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की जेब पर असर डाला है। आटा, चावल के साथ-साथ हरी सब्जियों की कीमत भी लोगों को परेशान कर रही है। पिछले 15 दिनों कई सामानों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मैदा और रिफाइंड के दाम बढ़े हैं, रिफाइंड ऑयल की कीमत में भी इजाफा हुआ है। एक महीना पहले 140 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला रिफाइंड अब 170-175 रुपये लीटर तक बिक रहा है। मैदा, शक्कर और गेहूं के आटे में भी तीन से पांच रुपए की महंगाई बढ़ी है।
सीमित खरीदारी कर रहे लोग
होली को लेकर एक ओर जहां लोगों में उल्लास है, वहीं महंगाई को लेकर लोग चिंतित भी हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ तो हो रही है, लेकिन लोग सीमित खरीदारी करते ही नजर आ रहे हैं। होली में कुछ ही दिन शेष रहने के कारण बाजारों में खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ दिख रही है। बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहकों ने बताया कि खाद्य तेल की कीमत में महंगाई का असर दिख रहा है। दुकानदारों ने कहा कि रिफाइंड, मैदा, शक्कर आदि के दामों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है और आने वाले दिनों में और महंगा होने की आशंका है। ऐसे में आम आदमी अपने बजट के अनुसार ही कुछ भी खरीदारी कर रहे हैं।
एक महीने पहले अब
रिफाइंड ऑयल 140-150 160-170
सरसो तेल 150-155 165-170
मैदा 100-110 110-125
सूजी 25 30
चीनी 40 42
काजू 600-650 650-700
अरहर दाल 85 90
मूंग दाल 90-100 100-110
चला दाल 65 70
मावा 200-220 220-240
दूध 40-42 45-50
शक्कर 35-40 40-45
रिफाइंड140 175
मैदा 25 30
बेसन 70 80
इनके भी बढ़ गए दाम
वस्तु पहले अब
लौंग 700 900
काली मिर्च 500 700
जायफल 800 800
बड़ी इलायची 800 1200
लाल मिर्च पिसी 180 220

क्या कहती हैं महिलाएं
महंगाई तो है। अनाज से लेकर सब्जी तक के दामों में आग लगी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि अभी और महंगाई बढ़ेगी है। ऐसे में फेस्टिवल कैसे मनेगा।
-अंजली

रसोई गैस से लेकर हर चीज के दाम बढ़े हुए हैं। होली में कई तरह के पकवान बनते हैं। महंगाई के कारण सोच-समझ कर खर्च करने होगे।
-ललिता

तेल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। खाने-पीने की चीजों के दाम बढऩे से होली का रंग फीका लग रहा है। यहां की सब्जियों के दाम भी हर दिन ऊपर नीचे हो रहे हैं।
-अंजली