रांची(ब्यूरो)। मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव में मनोविज्ञान, कॉमर्स, विज्ञान, फाइन आट्र्स, मैनेजमेंट और हयूमैनिटीज के कुल 16 छात्रों का गांधी फेलोशिप में हुआ चयन हुआ है। जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है उनके नाम सौरभ कुमार सोनी, अतुल कुमार, अंजलि कुमारी, ममता कुमारी, सत्यम कुमार, कृति कुमारी, नेहा कुमारी, श्वेत कुमार सुमन, अनिकेत शर्मा, अंजलि कुमारी, अनुप्रिया, रुचिता कुमारी, सिमरन कुमारी, रौशन कुमार, नीलम कुमारी और मेघा कुमारी गुप्ता हें। इन सभी 16 चयनित छात्रों को वर्क लोकेशन राजस्थान, मध्य- प्रदेश, मणिपुर, गुजरात और ओडि़शा दिया गया है।

दो फेज में इंटरव्यू

इन स्टूडेंट्स का इंटरव्यू दो फेज में हुआ था। पहला इंटरव्यू 12-13 फरवरी 2023 को हुआ और दूसरा इंटरव्यू 18 -19 अप्रैल को मारवाड़ी महाविद्यालय में हुआ। इस दौरान गांधी फेलोशिप के ईस्ट ज़ोन के प्रोग्राम लीडर मार्केटिंग एंड रिक्रूटमेंट हेड अमृत आनंद और उनके साथ 20 लोगो की एक्जीक्यूटिव टीम उपस्थित थी। चयनित विधार्थियो को 3 से 4 लाख सैलरी मिलेगी और साथ मे रहने खाने और आने- जाने का प्रबंध कंपनी के द्वारा किया जाएगा। इन्हें काम करने के लिए लैपटॉप अथवा टैबलेट, गाड़ी और मोबाइल रिचार्ज भी दिया जायेगा।

ट्रेनिंग के बाद रिपोर्ट

ये सभी छात्र स्कूल कॉलेज के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे और इसकी रिपोर्ट जिला के डीएम को देंगे। दो साल बाद इन्हें नीति आयोग के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। सभी चयनित छात्रों को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने औफर लेटर दिया और अपने मंजिल की और सच्ची निष्ठा और लगन के साथ आगे बढऩे के लिये कहा। प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आर आर शर्मा, असिस्टेंट एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ उमेश कुमार और प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने सभी सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।