पहचानते नहीं हो क्या?
गार्ड भानु ने बताया कि दोपहर में कुछ लोग  कॉलेज की गेट के पास गाड़ी पार्क कर रहे थे। जिब उन्हें गाड़ी पार्क करने के लिए मना किया तो  उनलोगों ने कहा- पहचानते नहीं हो, हम यहां के रंगदार हैैं। इसके बाद गार्ड ने फिर कहा कि गेट पर गाड़ी मत लगाइए। लोगों को आने-जाने में प्रॉब्लम होगी। यहां गाड़ी नहीं लगाने देंगे। बहस होने के बाद वे  वहां से चले गये और कुछ लोगों को साथ लेकर फिर से वापस आए और मुझे और एक और स्टॉफ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान मेरे जेब से 1000 रूपये और मोबाईल भी छीनकर चलते बने। इसमें से दो को मैं पहचानता हूं जिसमें एक हिंदपीढी का रहने वाला अर्जुन सिंह है ओर दूसरा छोटू।

चल रहा है एडमिशन प्रोसेस
गौरतलब है कि इन दिनों मारवाड़ी कॉलेज में में एडमिशन प्रोसेस चल रहा है। ग्रेजुएशन और वोकेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेने के सिलसिले में सैकड़ों गल्र्स डेली कॉलेज पहुंचती हैं। फ्राइडे को भी बड़ी संख्या में गल्र्स कॉलेज कैंपस में मौजूद थीं। इस बीच अचानक हंगामा और मारपीट होता देख गल्र्स भयभीत हो गईं। मौके की नजाकत को देखते हुए कॉलेज की ओर से कोतवाली थाने को इंफॉर्म किया गया। पुलिस टीम के कॉलेज में पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

सिक्योरिटी अरेंजमेंट नहीं
सिटी के गल्र्स कॉलेजेज के पास सिक्योरिटी अरेंजमेंट नहीं होने से इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज और निर्मला कॉलेज में पढ़ रही गल्र्स को इस वजह से छेडख़ानी और फिल्दी कमेंट्स सुनने पड़ते हैं। इव टीचिंग की यहां कई घटनाएं हो चुकी है,  लेकिन इसके बाद भी एडमिनिस्ट्रेशन यहां सिक्योरिटी के लिए बहुत अलर्ट नहीं रहती है। इससे गल्र्स को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।