रांची(ब्यूरो)। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा की सत्र 2022-23 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास अग्रवाल समेत पूरी टीम ने शुक्रवार को पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपना-अपना पदभार संभाला। नए अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने कहा कि मंच परिवार द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं और मेरी पूरी टीम तन-मन धन और पूरे लगन के साथ उसे पूरा करेगी। मुझे अपनी टीम और सदस्यों पर पूरा विश्वास है कि अपने कार्यों से रांची शाखा इस वर्ष पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ परचम लहराएगा। पूर्व अध्यक्ष राजकुमार, विनय अग्रवाल, रोहित सारडा, सचिन मोतिका, मुकेश काबरा, राहुल मारू व निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने विकास अग्रवाल को अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में 100 से ज्यादा युवा सम्मिलित हुए।

ये है नई टीम

गठित कमेटी के अध्यक्ष विकास अग्रवाल बनाए गए हैं और उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमित शर्मा, नीरज अग्रवाल, अमित सेठी, सचिव विकास अग्रवाल (इवेंट), संयुक्त सचिव पवन मुरारका, रोहित सरावगी और कोषाध्यक्ष सिद्धान्त तोदी, सह-कोषाध्यक्ष सनी केडिया, उमंग सुल्तानिया को बनाया गया है। अमित शर्मा को उपाध्यक्ष के साथ प्रवक्ता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, कार्यकारणी सदस्यों में अंकित कुमार चौधरी, अनूप बंका, निखिल मोदी, शुभम सिंघानिया, अंकित पोद्दार, अमित किशोर एवं ऋषभ जैन गंगवाल, आशीष डालमिया, तरुण अग्रवाल, विशाल शर्मा, मनीष मुरारका, मनीष सेठी, आयुष जैन, मुकेश शर्मा, सोनित अग्रवाल, समीर जोशी, स्पर्श चौधरी, मनीष बगडिय़ा, सौरव सरावगी, ऋषभ जैन, सौरभ बजाज, सनी टिबड़ेवाल को बनाया गया है।

उपसमितियों का भी गठन

विभिन्न सेवाओं के लिए उपसमितियों का भी गठन किया गया, जिसमें रक्तदान प्रभारी पिंकेश खंडेलवाल, विष्णु अग्रवाल, अमृतधारा प्रभारी श्रय जालान, गौ-सेवा प्रभारी शुभम रुंगटा, खेल-खूद प्रभारी अभिषेक जालान, चेतन पोद्दार, सदस्यता प्रभारी श्रय जैन, राहुल तोदी एवं एम्बुलेंस प्रभारी रोहित पोद्दार बनाए गए हैं। गठित कमेटी ने सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी राहुल अग्रवाल एवं मुकेश जालान को धन्यवाद दिया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, अर्जुन सिंघानिया, विशाल पाडिया, मुकेश जालान, राजकुमार अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।