RANCHI: साल ख्007 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा क्म् फरवरी से शुरू होंगी। हालांकि मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्म् दिसंबर ही है। इसके बाद लेट फाइन के साथ फॉर्म भरा जा सकेगा। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा ख् मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 7 मार्च तक चलेगी। मैट्रिक का रिजल्ट क्क् मई को और इंटर तीनों स्ट्रीम(साइंस, आ‌र्ट्स और कॉमर्स)का रिजल्ट फ्0 मई को जारी होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने मैट्रिक परीक्षा आयोजित कराने को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि ख् सिंतबर को जैक स्थापना दिवस के मौके पर जारी शैक्षिक पंचांग के मुताबिक हम कार्य कर रहे हैं। इसके तहत क्भ् दिसंबर मैट्रिक परीक्षा फॉर्म बिना लेट फाइन के जमा करने की अंतिम तारीख है। इसके बाद स्कूलों को जैक में आवेदन पत्र जमा करने को कहा गया है। भरे हुए सभी आवेदन पत्रों को स्कूल जैक में ख्क् दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।

इन तारीखों का रखें ख्याल

मैट्रिक परीक्षा

-क् दिसंबर से क्म् दिसंबर तक फॉर्म बिना लेट फाइन के जमा कर सकेंगे

-लेट फाइन के साथ फॉर्म ख्ख् दिसंबर से फ् जनवरी तक जमा होंगे

-क्0 फरवरी से एडमिट कार्ड मिलेंगे

-क्म् फरवरी से ख् मार्च तक मैट्रिक परीक्षा होगी

-प्रैक्टिकल एग्जाम फ् मार्च से क्0 मार्च तक होंगे

-मैट्रिक की आंसरशीट कामूल्यांकन ख्ब् मार्च से क्ख् अप्रैल तक होगा

-मैट्रिक का रिजल्ट क्क् मई को आएगा

-स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की तिथि क्ख् जून

इंटरमीडिएट परीक्षा

-ख्क् से ख्भ् नवंबर तक परीक्षा फॉर्म दिए जाएंगे

-कॉलेज व प्लस टू स्कूलों में परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि ख्8 नवंबर से क्0 दिसंबर तक

-लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि क्7 दिसंबर से ख्ख् दिसंबर तक

-क्क् फरवरी ख्0क्7 से एडमिट कार्ड बंटेगा

-क्म् फरवरी से 7 मार्च तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी

-आंसरशीट का मूल्यांकन ख्ब् मार्च से क्0 अप्रैल तक

-इंटर आ‌र्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट फ्0 मई को

इंटर वोकेशनल परीक्षा

-क्भ् मार्च से क्8 मार्च तक परीक्षा होगी

-प्रैक्टिकल एग्जाम ख्क् मार्च से ख्फ् मार्च तक

-फ्0 मई को रिजल्ट जारी होगा

मध्यमा

-परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि क्म् जनवरी से क्8 जनवरी तक

-लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने की तिथि ख्7-ख्8 जनवरी

-एडमिट कार्ड वितरण ख्0 मार्च

-परीक्षा की तिथि म् से क्भ् अप्रैल

-प्रैक्टिकल एग्जाम क्9-ख्क् अप्रैल तक

-आंसरशीट का मूल्यांकन ख्8 अप्रैल से क्0 मई तक

-रिजल्ट फ्क् मई को

मदरसा

-क्भ् से क्8 मार्च तक एडमिट कार्ड दिया जाएगा

-म् से क्8 अप्रैल तक परीक्षा होगी

-प्रैक्टिकल एग्जाम ख्भ् से ख्9 अप्रैल तक

-फ्क् मई को रिजल्ट जारी होगा