रांची(ब्यूरो)। मारवाड़ी कॉलेज के एमसीए फस्र्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 में एक इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन मीटिंग हुई और क्लासेज शुरू हुईं। नए स्टूडेंट्स के साथविभाग के समन्वयक प्रो शुभंकर आईच, सहायक समन्वयक प्रो शिवनंदन राम व सारे शिक्षक डा अविनाश कुमार, दीप्ति प्रसाद, अनुभूति श्रीवास्तव एवं प्लेसमेंट सेल के सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती मौजूद थे।

अनुशासन का पढ़ाया पाठ

दीप्ति प्रसाद ने विद्यार्थियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में प्रवेश पाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, इसके बाद अनुभूति श्रीवास्तव ने पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। एमसीए विभाग समन्वयक प्रो शुभंकर आईच ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। कहा कि अपने जीवन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन के साथ निरंतर अभ्यास करना जरूरी है।

प्लेसमेंट का मिलेगा लाभ

डा अविनाश कुमार ने कॉलेज के परीक्षा पैटर्न व पाठयक्रम अतिरिक्त गतिविधियों के बारे में बताया। अनुभव चक्रवर्ती ने कॉलेज की प्लेसमेंट के बारे में छात्रों को जानकारी दी। कहा कि आने वाले समय में अनेकों राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां कॉलेज में आएंगी एवं इस बारे में छात्रों को न सिर्फ सूचित किया जाएगा, बल्कि प्लेसमेंट ड्राइव में सफल होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.मौके पर मौजूद सभी विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सहायक समन्वयक प्रो शिवनंदन राम ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार का विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिनकी दूरदृष्टि एवं कुशल नेतृत्व में कॉलेज दिन ब दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है।