रांची (ब्यूरो) : बच्चों ने विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र को जाकर देखा एवं करीब से जाना। छात्रों ने चल रहे विधानसभा में सदन की कार्यवाही एवं पक्ष-विपक्ष के कार्यों को समझा। इसके अलावा छात्रों ने सदन के शून्यकाल, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण एवं सदन के अध्यक्ष की कार्यवाही को भी जाना। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने झारखंड कैबिनेट मंत्रियों एवं विधायकों से मुलाकात की। यह जानकारी विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद ने दी।
स्लोगन प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का मंचन
रांची वीमेंस कॉलेज, रांची की एनएसएस इकाई एक की ओर से मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज की स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उनका उत्साह देखते बन रहा था। कार्यक्रम में गर्ल स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। नुक्कड़ नाटक में छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों को दिखाया और इससे बचने के लिए लोगों को अवेयर किया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में 26 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मौके पर एनएसएस कैडेट्स ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा मुक्त भारत अभियान का समर्थन करेंगी। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास और सहयोग को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में यह आवश्यक है। नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने के लिए नोडल मंत्रालय के रूप में काम करने वाला सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय देश भर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को लागू कर रहा है।